सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीडीईओ से वार्ता में शिक्षकों की विभिन्न सेवारत समस्याओं का जल्द समाधान हो - उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत

  सिरोही ब्यूरो न्यूज़ रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही -  राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा सिरोही अमरसिंह देवडा एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ( मुख्यालय ) गंगा कलावंत से सीडीईओ कार्यालय में शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर समस्याओं के समाधान की सहमति बनी। संघ (प्रगतिशील) के जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया कि प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने वार्ता के दौरान महात्मा गांधी विद्यालयों में रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति करने, शिक्षकों की प्रतिमाह वेतन व्यवस्था माह की पहली तारीख को सुनिश्चित करने, शिक्षको की सेवा पुस्तिका में दर्ज आदेश को प्रति निजी पंजिका में नहीं मिलने पर अवकाश प्रत्याहरण नहीं कर किये गये आदेशों को निरस्त करने, समस्त पीईईओ कम प्रधानाचार्य एवं सीबीईओ कार्यालय में शिक्षकों द्वारा दिये जाने वाले किसी भी तरह के पत्र की प्राप्ति रसीद देने की कठोरता से पालना कराने, शिक्षकों का जिस माह में स्थाईकरण हुआ हो उसी माह में शिक्षकों का पुरा वेतन बनाने, शिक्षकों के स्थ

विधायक लोढ़ा ने सदन में विशेष उल्लेख प्रस्ताव के तहत उठाया मामला

सिरोही ब्यूरो न्यूज़ लीलूडी बड़ली में बने शहीद स्मारक रिपोर्ट हरीश दवे नई पीढ़ी को अन्याय व संघर्ष के खिलाफ संघर्ष की मिल सके प्रेरणा सिरोही/शिवगंज।  जिले में आबूरोड़ के समीप भूला में लीलूडी बड़ली में अंग्रेजी हुकुमत की नीतियों एवं शोषण के विरोध में ५ मई १९२२ को हुए नरसंहार जिसमें सैकड़ों की संख्या में आदिवासी अन्याय व शोषण के खिलाफ संघर्ष करते हुए शहीद हो गए। उनकी स्मृति में लीलूडी बड़ली में शहीद स्मारक बनाने की मांग अब विधानसभा तक गुंज रही है। सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विशेष उल्लेख प्रस्ताव नियम २९५ के तहत इस मामले को उठाते हुए राज्य सरकार से लीलूडी बड़ली में शहीद स्मारक बनाने की मांग रखी। ताकि आने वाली पीढ़ी को अन्याय व शोषण के खिलाफ संघर्ष करने की प्रेरणा मिल सके। विधायक संयम लोढ़ा ने शुक्रवार को सदन में विशेष उल्लेख प्रस्ताव नियम २९५ के तहत जिले की जनता की ओर से लीलूडी बड़ली में शहीद स्मारक बनाने की उठाई जा रही मांग का जिक्र करते हुए कहा कि अंग्रेजों के राजशाही राज की ओर से थोपे गए लगान के विरोध में ५ मई १९२२ को सैकड़ों की संख्या में आद

आबकारी विभाग अंतर्गत शराब दुकानों के आवंटन के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया के संबंध में ई-मित्र धारको को दी जाएगी 13 फरवरी को जानकारी

  सिरोही ब्यूरो न्यूज़ रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये राज्य में आबकारी बंदोबस्त हेतु मदिरा कम्पोजिट दुकानों के लिये अनुज्ञापत्र जारी करने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार भारत सरकार के उपक्रम एम.एस.टी.सी. लिमिटेड के माध्यम से ई-निलामी (ई. बोली) प्रक्रिया के करने हेतु विभिन्न चरणो में ई. बोली आमंत्रण की प्रक्रिया शुक्रवार से प्रारंभ हो गई है। जिला आबकारी अधिकारी रामरतन मीणा ने जानकारी देकर बताया कि आवेदन ई-नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने हेतु एमएसटीसी की वेबसाईट पर पंजीकरण होना आवश्यक है। प्रत्येक चरण हेतु पंजिकरण की प्रक्रिया निर्धारित नीलामी की तिथि से एक दिन पूर्व को रात बंद हो जायेगी। उदाहरण के लिये नीलामी के प्रथम चरण की नीलामी दिवस (23.02.2021) के लिये आवेदन 22 फरवरी को रात 11ण्59 च्ड पर बंद हो जायेगी। आमजन द्वारा कम्प्यूटर, ई-मित्र केन्द्रों, लोकल सर्विस प्रोवाईडर के माध्यम से नीलामी हेतु निःशुल्क पंजीकरण किया जाकर प्रक्रिया में भाग लिया जा सकता है।         ई-नीलामी के लिए निःशुल्क पंजीकरण हेतु आवेदक को ई-मेल आईडी, मोबाईल नम्बर, पेन कार्ड या आधार कार्ड, आवे

गौ सेवा ही परमार्थ सेवा है : पूर्व एडीजी आर.पी.सिंह

सिरोही ब्यूरो न्यूज़ रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर.पी.सिंह ने कहा कि गौ सेवा ही परमार्थ सेवा है। वे गुरुवार को श्री रामेश्वर हनुमानजी मंदिर परिसर बरली पाड़ीव में श्री जगधणी गौशाला सेवा संस्थान पाड़ीव द्वारा आयोजित बैठक में मुख्य अतिथी पद से गौभक्तों एवं पाड़ीव ग्रामवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गौ माता सनातन धर्म की धुरी है। उन्होंने गौशाला एवं ग्रामीणों के जनहित कार्यों के लिए हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया । उन्होंने गौशाला कमेटी द्वारा की जा रही गौ सेवा को लेकर गौभक्तो को भुरी भुरी प्रसन्नता व्यक्त की। इससे पहले पूर्व एडीजी आर पी सिंह ने गौ माता के फोटो के समक्ष दीप प्रज्वलित कर गौमाता से सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की। गौशाला कमेटी व ग्रामवासियों की ओर से पूर्व एडीजी सिंह, जोगाराम सोलंकी पाली, मानवाधिकार कार्यकर्ता शंकरलाल गोयल व पीएफ के पूर्व सचिव अमीत देवल का साफा पोशी व फूलहार पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर गौशाला संस्थान के अध्यक्ष श्री 1008 श्री करणगिरीजी महाराज, महासचिव मोहनभाई देशप्रेमी, उपाध्यक्ष सुरेश पुरोहित, कोषाध्यक

जनसंघ के संस्थापक पंडित उपाध्याय की पुण्य तिथि पर दर्जन भर भी नही जुटे भाजपाई

सिरोही ब्यूरो न्यूज़ भाजपा नगर मण्डल ने पुष्पांजलि करके पुण्य तिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाने की रस्म निभाई। रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही भारतीय जनसंघ के संस्थापक व एकात्म मानव वाद के जनक दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर भाजपा नगर मण्डल द्वारा आयोजित समर्पण दिवस पर एक दर्जन भाजपाई भी नही जुट पाए। महज चार पार्षद व मंडल अध्यक्ष समेत अन्य छह पदाधिकारी कार्यकर्ताओ ने पुण्य तिथि पर पंडित उपाध्याय को श्रद्धा पूर्वक याद किया। गुरुवार को सिरोही के भटियानी माताजी मंदिर प्रांगण में भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल की अगुवाई नगर मण्डल के कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर पार्टी के युगपुरुष एवं प्रेरक व्यक्तित्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रदा से नमन कर याद किया। इस मौके पर खंडेलवाल ने कहा कि एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडितजी एक समावेशीत विचारधारा के समर्थक थे जो एक मजबूत और सशक्त भारत चाहते थे जिसमें विभिन्न संस्कृतिया मिलकर एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकें। जनसंघ संस्थापक सदस्य के तौर पर उपाध्याय ने श्यामाप्रसाद मुखर्जी के साथ मिलकर भारतीय जनसंघ की नींव र

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 53 वी पुण्य तिथि पर अनादरा भाजपा मंडल ने किया श्रद्धा पूर्वक याद।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़ रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 53 वी पुण्यतिथि भारतीय जनता पार्टी अनादरा मंडल के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कोली की अध्यक्षता मे मुनीराज नगर अनादरा में भाजपा कार्यालय में पंडितजी के छाया चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा पूर्वक मनाई। पुण्यतिथि कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कोली ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे जनसंघ के संस्थापक सदस्य थे साथ ही उनका व्यक्तित्व महान विचारक,महान कवि,देशभक्ति से ओतप्रोत था। पुण्यतिथि कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह पीथापूरा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एकात्म मानवतावाद एवं अंत्योदय विचारों के प्रणेता एवं हमारे प्रेरणास्रोत हैं। पंडित जी के विचारों एवं सिद्धांतों पर आज भी हमारी भारतीय जनता पार्टी कार्य कर रही है एवं करती रहेगी। उनका पूरा जीवन भारत माता की सेवा एवं हमारे देश के उत्थान में ही गुज़रा। उनका बलिदान ग्यारह फ़रवरी 1968 में हुआ। पुण्यत

राजस्थान में गहलोत सरकार के शासन में बढ़ा अपराधों का ग्राफ - देवासीपूर्व राज्य मंत्री ओटाराम देवासी

सिरोही ब्यूरो न्यूज़ मुख्यमंत्री गहलोत के राज में ना लोग सुरक्षित हैं ना मंदिर में भगवान सुरक्षित है - भंडारी रिपोर्ट हरीश दवे जिले में बढ़ रही चोरी एवं घटनाओं को लेकर, लाचार कानून व्यवस्था को लेकर देवासी व भंडारी ने सरकार व प्रशासन पर बोला हमला आबुराज सन्त मण्डल, कोंग्रेस जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह,पालड़ी एम के ग्रामीणों ने एडीएम गीतेश श्री मालवीय को सौपा ज्ञापन। सिरोही पिपलेश्वर महादेव मंदिर के महंत भागीरथ गिरी जी महाराज पर गत दिनों हुए प्राण घातक हमले,मंदिर में चोरी व हत्या से जिले के भक्तों व साधु समाज मे गहरा रोष व्याप्त है।कोंग्रेस के जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह पालड़ी ने पिपलेश्वर महादेव मन्दिर में शम्भूरोट कार्यक्रम में महंत जी की हत्या पर गहरा दुख प्रकट करते हुए इसे हिन्दू धर्म पर आघात जताया और जिला पुलिस प्रशाशन को चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते महंत के हत्यारे गिरफ्तार नही हुए तो जिला प्रशाशन जन आक्रोश झेलने को तैयार रहे उन्होंने शम्भूरोट आयोजन में आये समस्त संत महंतों का अभिवादन किया और समस्त भक्तो को महंत जी के शम्भूरोट आयोजन ने पधारने पर आभार जताया। इस अवसर पर पूर्व राज्य

सीएम अशोक गहलोत के विधानसभा पहुचने पर सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने किया स्वागत

  सिरोही ब्यूरो न्यूज़ रिपोर्ट हरीश दवे जयपुर/सिरोही |  राजस्थान विधानसभा सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विधानसभा पहुँचने पर सरकारी मुख्य संचेतक डॉ महेश जोशी, चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग, सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने अगवानी की। विधायक संयम लोढा ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के भी विधानसभा पहुँचने पर मुलाकात की। Tags: राजस्थान विधानसभा सत्र ,  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,  डॉ महेश जोशी ,  सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ,  चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ,  Top News News ,  Welcoming CM Ashok Gehlot on reaching the assembly.

अरठवाडा में नृशंश हत्या व पिलेश्वर महादेव महंत के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाये : पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी

अरठवाडा में नृशंश हत्या व पिलेश्वर महादेव महंत के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाये : पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी

अरठवाडा महंत भागीरथगिरी की हत्या प्रकरण में राजनीति करने से बाज आये भाजपा नेता ओर माफी मांगे : कोंग्रेस जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह पालड़ी

  अरठवाडा महंत भागीरथगिरी की हत्या प्रकरण में राजनीति करने से बाज आये भाजपा नेता ओर माफी मांगे : कोंग्रेस जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह पालड़ी

मेवाड़ के गुहिल - सिसोदिया राजवंश के कुलदेवता एकलिंग जी मंदिर का रियासतकालीन दृश्य (कैलाशपुरी - उदयपुर)

  मेवाड़ के गुहिल - सिसोदिया राजवंश के कुलदेवता एकलिंग जी मंदिर का रियासतकालीन दृश्य (कैलाशपुरी - उदयपुर)

भोजन ग्रहण करते हुए मेवाड़ महाराणा सज्जनसिंह जी (शासनकाल 1874 - 1884 ई.)

 भोजन ग्रहण करते हुए मेवाड़ महाराणा सज्जनसिंह जी (शासनकाल 1874 - 1884 ई.)

विज्ञान मेले के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई

  सिरोही ब्यूरो न्यूज़ रिपोर्ट हरीश दवे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में आयोजित ऑनलाइन वर्चुअल मेले में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री तथा मेले के मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह राव ने बताया कि विपिन प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑनलाइन हुआ। पर्यावरण अनुकूलन सामग्री के निर्णायक प्रमिला सिन्धल, धीरेंद्र सिंह गहलोत ,गोविंदराम आर्य, महेंद्र कुमार प्रजापत, विक्रमादित्य एवं स्वास्थ्य रक्षा और स्वच्छता प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती प्रमिला पोरवाल ,मनिंदर सिंह टुर्णा, रणछोड़ कुमार माली रहे। इंटरएक्टिव सॉफ्टवेयर प्रतियोगिता के निर्णायक रमेश कुमार खंडेलवाल, हितेश कुमार लोहार, घीसुलाल सुथार एवं ऐतिहासिक विकास प्रतियोगिता के निर्णायक जितेंद्र कुमार लुहार, प्रमोद कुमार वर्मा, राजेंद्र कुमार कोठारी तथा विज्ञान सेमिनार प्रतियोगिता के निर्णायक भगवतसिंह देवड़ा, गणपतसिंह देवड़ा , विक्रम सिंह सोलंकी रहे। पहली बार इस तरह के ओन लाइन वर्चुअल आयोजन से टेक्निशियनों की विशेष भूमिका रही । मिडिया प्रभारी राव के अनुसार टेक्निशियन टीम के दिनेश कुमार सुथार, कीर्ति कुमार सोलं

परिवहन मंत्री से मिले विधायक लोढा, सुमेरपुर में जिला परिवहन कार्यालय खुलने की जगी आस

  सिरोही ब्यूरो न्यूज़ परिवहन मंत्री से मिले विधायक लोढा रिपोर्ट हरीश दवे परिवहन मंत्री खाचरियावास ने विधायक को दिलाया भरोसा। सिरोही सुमेरपुर उपखंड सहित आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों के सामने परिवहन संबंधी कार्यो को लेकर पाली आने व जाने के दौरान आने वाली समस्याओं से निजात मिलने की उम्मीद बंधती नजर आने लगी है। सिरोही विधायक एवं कांग्रेस नेता संयम लोढा ने जयपुर प्रवास के दौरान मंगलवार को राज्य के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास एवं परिवहन विभाग के आयुक्त रवि जैन से मुलाकात कर सुमेरपुर में नागरिकों की परेशानियों को देखते हुए सुमेरपुर में जिला परिवहन कार्यालय खोलने की मांग की है। इस मामले में परिवहन मंत्री ने विधायक को शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।। गौरतलब है कि पाली जिला राज्य के सबसे बड़े जिलो में से एक है। ऐसे में सुमेरपुर उपखंड सहित आसपास के बाली, रानी, देसूरी आदि तहसीलों के नागरिकों को परिवहन संबंधी कार्यो के लिए 80 किलोमीटर दूर पाली जाना पड़ता है। जिससे उन्हें समय और धन दोनों की हानि होती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए गत दिनों सुमेरपुर के जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने व