सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सीडीईओ से वार्ता में शिक्षकों की विभिन्न सेवारत समस्याओं का जल्द समाधान हो - उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत

सीडीईओ से वार्ता में शिक्षकों की विभिन्न सेवारत समस्याओं का जल्द समाधान हो - उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत
सीडीईओ से वार्ता में शिक्षकों की विभिन्न सेवारत समस्याओं का जल्द समाधान हो - उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत



 सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही - राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा सिरोही अमरसिंह देवडा एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ( मुख्यालय ) गंगा कलावंत से सीडीईओ कार्यालय में शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर समस्याओं के समाधान की सहमति बनी।

संघ (प्रगतिशील) के जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया कि प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने वार्ता के दौरान महात्मा गांधी विद्यालयों में रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति करने, शिक्षकों की प्रतिमाह वेतन व्यवस्था माह की पहली तारीख को सुनिश्चित करने, शिक्षको की सेवा पुस्तिका में दर्ज आदेश को प्रति निजी पंजिका में नहीं मिलने पर अवकाश प्रत्याहरण नहीं कर किये गये आदेशों को निरस्त करने, समस्त पीईईओ कम प्रधानाचार्य एवं सीबीईओ कार्यालय में शिक्षकों द्वारा दिये जाने वाले किसी भी तरह के पत्र की प्राप्ति रसीद देने की कठोरता से पालना कराने, शिक्षकों का जिस माह में स्थाईकरण हुआ हो उसी माह में शिक्षकों का पुरा वेतन बनाने, शिक्षकों के स्थाईकरण हेतु प्रस्ताव जिशिअप्राशि सिरोही को प्राप्त होते ही अनुमोदन हेतु जिला परिषद भिजवाने, शिक्षकों का अकारण वेतन रोकने, डीडीओ के विरूद्ध सीसीए नियमों में आर्थिक अपराध मानते हुए कार्यवाही करने, समस्त कस्तुरबा गांधी विद्यालयों में रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति करने, लेवल-1 एवं लेवल-2 के शिक्षकों को उनकी इच्छा के विरूद्ध उच्च कक्षाओं में अध्यापन हेतु बाध्य नही करने, शिक्षकों द्वारा मेडिकल अवकाश पर जाने पर वेतन नहीं काटने, शहरी क्षेत्र के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पदों को प्रतिनियुक्ति द्वारा भरने, दो परिसर में संचालित उच्च माध्यमिक विद्यालय पोषाहार व्यवस्था एक ही जगह रखने , स्टाफ उपस्थिति रजिस्टर दोनो परिसरों का अलग-अलग बनाने, पीडी हेड में कार्यरत शिक्षकों के प्रतिमाह वेतन में विलम्ब नहीं करने हेतु सीबीईओ रेवदर, आबुरोड, पिण्डवाडा, सिरोही, शिवगंज को पाबन्द कर विलम्ब पर कार्यवाही प्रस्तावित करने, शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड-3 (पीटीआई) भर्ती 2013 में नियुक्ति जनवरी 2017 के संबन्ध में माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर SBCW-7597/2020 दिनांक 24.8.2020 के द्वारा नियुक्त अभ्यार्थियों को नोशनल परिलाभ देने, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 105 छात्र नामांकन के आधार पर एक शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति हेतु समस्त सीबीईओ के माध्यम से गणना करवाने, महिला शिक्षिका हेमलता पाराशर प्रबोधक राबाउप्रावि झाडोली की प्रतिनियुक्ति निरस्त की जिद पालकर चार माह के वेतन से महरूम रखने के दोषी पीईईओ कम प्रधानाचार्य राउमावि झाडोली के विरू़द्ध कार्रवाई करने, महिला शिक्षिका सरोज धारू अध्यापिका राउमावि मुदरला-आबुरोड का प्रधानाचार्य द्वारा अकारण वेतन व वेतन वृद्धि रोकने पर प्रधानाचार्य के विरू़द्ध कार्यवाही करने,

जिले में तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2012 एवं 2013 अध्यापक भर्ती 2016 एवं 2018 लेवल प्रथम एवं द्वितीय के अंतर्गत चयनोपरांत नॉन टीएसपी अभ्यर्थी टीएसपी क्षेत्र में नियुक्ति के संबंध में संशोधित पदस्थापन हेतु काउंसलिंग करवाने, शिक्षा विभाग के कार्यालयों द्वारा विभिन्न आदेशों में शिक्षकों के नाम के आगे श्री/श्रीमती जैसे सम्मानजनक शब्दों का प्रयोग करने सहित विभिन्न मुद्दों पर शिक्षक समस्याओं के समाधान पर सहमति बनी।

वार्ता के दौरान प्रदेश शिक्षक नेता डॉ.हनवन्तसिंह मेडतिया, जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह सोलंकी, उपशाखा पिण्डवाडा अध्यक्ष मनोहरसिंह चौहान, उपशाखा सिरोही अध्यक्ष देवेश खत्री , इंदरमल खंडेलवाल , एडीईओ जसवंत सिंह परमार , सहायक निदेशक मूलशंकर मेघवाल , सहायक प्रशासनिक अधिकारी इंदर सिंह देवडा , भंवर सिंह दहिया , रामदेव राम उपस्थित थे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अरठवाड़ा ग्राम में हुए नृशंश व क्रूरतम हत्याकांड के राजफाश को लेकर मेघवाल समाज ने किया उग्र विरोध प्रदर्शन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़ अति शीघ्र हत्याकांड का नही हुआ पर्दाफाश तो 22 परगना मेघवाल समाज उतरेगा सड़को पर,पालड़ी एम थाने में समाज ने दिया मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर, एसपी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन, विधायक संयम लोढा ने जिला कलेक्टर, एसपी समेत हत्याकांड को लेकर की उच्चाधिकारियों से वार्ता व मेघवाल समाज को दिया आश्वाशन। रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही गत दिनों पालड़ी थाना क्षेत्र के अरठ वाडा गाव के युवक रतन हकमाजी मेघवाल की मानवता को शर्मशार करने वाले क्रूरतम जघन्य हत्याकांड का राजफाश करने की मांग को लेकर 22 परगना मेघवाल समाज, राजस्थान मेघवाल परिषद व आस पास के गावो के हजारों ग्रामीणों ने पालड़ी एम थाने के बाहर दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया व बाद में शिवगंज तहसीलदार को प्रदेश के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत, जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही, एसटीएससी आयोग, रास्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को ज्ञापन सौपा ओर मेघवाल समाज ने जिला प्रशाशन व पुलिस प्रशाशन को चेतावनी देते हुए कहा कि इस नृशंश हत्या कांड का पर्दाफाश नही हुआ तो सिरोही जिला ही नही जालोर जिले का मेघवाल समाज भी इस अत्याचार और हत्या

नेहरू युवा केन्द्र ने आबूरोड में किया "युवा संसद" का आयोजन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़ रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत संचालित नेहरू युवा केंद्र के द्वारा आज आबूरोड ब्लाक के अंदर कोरोना के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में जिला युवा अधिकारी मोहित कुमार ने युवाओं को कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद लोगों की स्थानीय समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनके समाधान के लिए एक मंच पर एकत्रित होकर हल निकालना है। ब्रम्हाकुमारी से महिमा ने युवाओं को मेडिटेशन के फायदे बताए जैसे कि यह गुस्से को काबू करने में मदद करता है डिप्रेशन को कम करने में एवं किस तरह से मैडिटेशन किया जाए उन तरीकों के बारे में उन्होंने चर्चा की। ब्रम्हाकुमारी श्री राम लखन ने युवाओं को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया उन्होंने बताया कि सत्य से स्वच्छता प्राप्त होती है एवं स्वच्छता में ही महानता समाई है। राजकीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमल किशोर पुरोहित ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में युवाओं को जागरूक किया एवं कोरोना के दौर

मेवाड़ महाराणा भूपालसिंह जी व उनके सामन्तों का रियासतकालीन दृश्य

 मेवाड़ महाराणा भूपालसिंह जी व उनके सामन्तों का रियासतकालीन दृश्य