सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

परिवहन मंत्री से मिले विधायक लोढा, सुमेरपुर में जिला परिवहन कार्यालय खुलने की जगी आस

 

परिवहन मंत्री से मिले विधायक लोढा, सुमेरपुर में जिला परिवहन कार्यालय खुलने की जगी आस

सुमेरपुर में जिला परिवहन कार्यालय खुलने की जगी आस

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

परिवहन मंत्री से मिले विधायक लोढा

रिपोर्ट हरीश दवे

परिवहन मंत्री खाचरियावास ने विधायक को दिलाया भरोसा।

सिरोही सुमेरपुर उपखंड सहित आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों के सामने परिवहन संबंधी कार्यो को लेकर पाली आने व जाने के दौरान आने वाली समस्याओं से निजात मिलने की उम्मीद बंधती नजर आने लगी है। सिरोही विधायक एवं कांग्रेस नेता संयम लोढा ने जयपुर प्रवास के दौरान मंगलवार को राज्य के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास एवं परिवहन विभाग के आयुक्त रवि जैन से मुलाकात कर सुमेरपुर में नागरिकों की परेशानियों को देखते हुए सुमेरपुर में जिला परिवहन कार्यालय खोलने की मांग की है। इस मामले में परिवहन मंत्री ने विधायक को शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।।

गौरतलब है कि पाली जिला राज्य के सबसे बड़े जिलो में से एक है। ऐसे में सुमेरपुर उपखंड सहित आसपास के बाली, रानी, देसूरी आदि तहसीलों के नागरिकों को परिवहन संबंधी कार्यो के लिए 80 किलोमीटर दूर पाली जाना पड़ता है। जिससे उन्हें समय और धन दोनों की हानि होती है।

इस समस्या से निजात पाने के लिए गत दिनों सुमेरपुर के जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने विधायक संयम लोढा से उनके आवास पर मुलाकात कर सुमेरपुर में जिला परिवहन कार्यालय खुलवाने का आग्रह किया था।

विधायक ने प्रतिनिधिमंडल को इस संबंध में कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया था। जयपुर प्रवास के दौरान विधायक लोढा ने मंगलवार को राज्य के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास एवं परिवहन आयुक्त रवि जैन से मुलाकात कर उनका ध्यान इस समस्या की तरफ आकर्षित करवाते हुए सुमेरपुर में जिला परिवहन कार्यालय खोलने की मांग की। विधायक की मांग पर मंत्री एवं आयुक्त दिनों ने विधायक को शीघ्र कार्रवाई कर नागरिको को राहत दिलवाने का भरोसा दिलाया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अरठवाड़ा ग्राम में हुए नृशंश व क्रूरतम हत्याकांड के राजफाश को लेकर मेघवाल समाज ने किया उग्र विरोध प्रदर्शन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़ अति शीघ्र हत्याकांड का नही हुआ पर्दाफाश तो 22 परगना मेघवाल समाज उतरेगा सड़को पर,पालड़ी एम थाने में समाज ने दिया मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर, एसपी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन, विधायक संयम लोढा ने जिला कलेक्टर, एसपी समेत हत्याकांड को लेकर की उच्चाधिकारियों से वार्ता व मेघवाल समाज को दिया आश्वाशन। रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही गत दिनों पालड़ी थाना क्षेत्र के अरठ वाडा गाव के युवक रतन हकमाजी मेघवाल की मानवता को शर्मशार करने वाले क्रूरतम जघन्य हत्याकांड का राजफाश करने की मांग को लेकर 22 परगना मेघवाल समाज, राजस्थान मेघवाल परिषद व आस पास के गावो के हजारों ग्रामीणों ने पालड़ी एम थाने के बाहर दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया व बाद में शिवगंज तहसीलदार को प्रदेश के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत, जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही, एसटीएससी आयोग, रास्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को ज्ञापन सौपा ओर मेघवाल समाज ने जिला प्रशाशन व पुलिस प्रशाशन को चेतावनी देते हुए कहा कि इस नृशंश हत्या कांड का पर्दाफाश नही हुआ तो सिरोही जिला ही नही जालोर जिले का मेघवाल समाज भी इस अत्याचार और हत्या

जादूगर सीएम अशोक गहलोत के सामने निस्तेज है कांग्रेस आलाकमान, अजय माकन भी सीएम को मनाने में रहे नाकाम

  सिरोही ब्यूरो न्यूज़ निर्दलीय विधायक संयम लोढा, राष्ट्रीय महासचिब, प्रदेशाध्यक्ष कोंग्रेस संग पहुचे स्पीकर सीपी जोशी के पास। रिपोर्ट हरीश दवे बजट सत्र में विपक्ष को मात ही नही देंगे संयम, जिला कोंग्रेस में फूकेंगे जान, जिलाध्यक्ष कोंग्रेस, व नियुक्तियों में चलेगी लोढा की महारत रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही/जयपुर गत माह हुई सीवीसी की बैठक में अपने उग्र तेवर दिखाने के बाद आल टाइम हिट कोंग्रेस के दिग्गज राष्ट्रीय नेता और सीएम राजस्थान अशोक गहलोत की उग्र तकरीरों के आगे हाईकमान कोंग्रेस के आगे दिग्गज कोन्ग्रेसी धराशाई हुए और कोंग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी के समक्ष गहलोत ने सीवीसी में अपनी बात रखी।ओर चुनावो पे सवाल उठाए पर मंगलवार को राजस्थान दौरे पे आये राष्ट्रीय महासचिब अजय माकन भी अशोक गहलोत की जादूगरी में ऐसे घिरे की खुद के द्वारा सार्वजनिक रूप से 31 जनवरी तक राजनीतिक नियुक्तियों का काम पूरा करने को लेकर दिए गए बयान और सचिन पायलट के एलान की 31 जनवरी तक मन्त्री मण्डल का विस्तार होगा के आश्वासन की दुहाई भी धरी रह गई। देश के अव्वल राजनीतिक जादूगर ओर सोनिया दरबार के महारथी राजस्थान

मूसी रानी की छतरी व सागर जलाशय का रियासतकालीन दृश्य (नरुका राजपूतों की रियासत अलवर - राजस्थान)

  मूसी रानी की छतरी व सागर जलाशय का रियासतकालीन दृश्य (नरुका राजपूतों की रियासत अलवर - राजस्थान)