सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान के गांधी स्व.गोकुल भाई भट्ट की आदम कद प्रतिमा सिरोही ओर शिवंगज में लगे, विधायक लोढा ने भी दी सहमति।।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़ रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही के हाथळ गाँव मे महाशिवरात्रि के दिन 1898 ईसवी को हुआ और शिक्षा दीक्षा मूम्बई में होने के बाद उन पर रास्ट्रपिता महात्मा गांधी के देश को आजाद कराने के आंदोलन में शामिल हो गए जिससे उच्च अध्ययन के लिए उनका अमरीका जाना भी उन्होंने रद्द किया। गाँधीजी के स्वाधीनता ओर असहयोग आंदोलन से जुड़ गए और मूम्बई विले पारले में रहते हुए अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन में कूद पड़े और 1942 से 46 तक अंग्रेजो ने दमन के लिए उंन्हे जेल यातना दी। महात्मा गांधी द्वारा उंन्हे आजादी की लड़ाई का नेतृत्व करने उंन्हे राजस्थान भेजा। 1934 में सिरोही प्रजामण्डल की स्थापना हुई और अपने साथियों स्वर्गीय पुखराज सिंघी, सोभाग्यमल सिंघी, धर्मचंद सुराणा, धनराज तातेड़, वर्द्धिशंकर त्रिवेदी, पत्रकार भीमाराम शर्मा, ताराचंद दोषी, इत्यादि के साथ ब्रिटिश हुकूमत ओर रियासतकालीन अव्यवस्था के खिलाफ बिगुल फूंका।गांधी,नेहरू,पटेल,आम्बेडकर जी के साथ साथ रास्ट्रीय राजनीति में कार्य कर चुके स्वर्गीय गोकुल भाई भट्ट राजस्थान कोंग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बने और कोंग्रेस की जड़े राजस्थान में मजबूत की।सिरोही से माउंट

रेवदर में ब्लाॅक कांग्रेस ने पेट्रोल- डीजल दामों में वृद्धि व महंगाई को लेकर धरना-प्रदर्शन किया।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़ पेट्रोल-डीजल के दामों में निरंतर वृद्धि, महंगाई एवं केंद्र की भाजपानीत मोदी सरकार की गलत नीतियों व वादाखिलाफी के विरुद्ध कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के आज अन्तिम दिन रेवदर में ब्लाॅक कांग्रेस की ओर से उपखण्ड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया और मय नारेबाजी रैली के रुप में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। धरने को कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य, ब्लाॅक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह देवड़ा के अलावा जिला उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह सोलंकी, मानाराम पुरोहित, भवानीसिंह भटाना, महासचिव दलपत सिंह नागाणी, महिपाल सिंह देवड़ा, 2013 के विधानसभा प्रत्याशी लकमाराम कोली इत्यादि प्रमुख नेताओं सहित अनेक वक्ताओं ने सम्बोधित करके महंगाई व पेट्रोल-डीजल व गैस कीमतों भारी बढ़ोतरी को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार को जमकर कोसा। कार्यक्रम में रेवदर के पूर्व प्रधान मोतीराम कोली,छगनलाल सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष हीरालाल अग्रवाल, कांग्रेस महासचिव पुखराज परिहार, लाखाराम चौधरी, शिवशंकर शर्मा, प्रवक्ता एडवोकेट हर्षुल अग्रवाल, कांग्रेस अल

आयुर्वेद विभाग द्धारा पांच दिनों में 15 हजार 150 लोगो को काढा पिलाया

सिरोही ब्यूरो न्यूज़ आमजन को जागरूक किया गया रिपोर्ट हरीश दवे नगर परिषद सिरोही के सुयंक्त तत्वावधान में शहरी क्षेत्र में पांच दिवसीय शिविर आयोजित कर 15 हजार के करीब लोगो को रोग प्रतिरोधक क्षमता वाला काढा पिलाया गया। आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डाॅ. सांमतालाल मीणा ने जानकारी देकर बताया कि यह अभियान करीब पांच दिवस से शुरू था जिसमें प्रथम दिवस नगर परिषद के बाहर 2 हजार 300 लोगो को काढा पिलाया गया, इसी प्रकार द्धितीय दिवस सरजावाव गेट पर 2 हजार 880, तृतीय दिवस पैलेस रोड पर 3 हजार 160, चतुर्थ दिवस रामझरोखा चैराहा 3 हजार 370 एवं आज शनिवार को भाटकडा चैराहा पर 3 हजार 500 लोगो को निःशुल्क काढा वितरण किया गया। सहायक निदेशक डाॅ. अनिल परमार ने बताया कि इस अभियान के दौरान डाॅ. यशवंत व्यास एवं घुसीलाल मीणा समेत परिचारक बोबाराम द्धारा काढा तैयार कर वितरण की व्यवस्था में पूरा सहयोग रहा साथ ही नगर परिषद के कार्मिकों का पूर्ण सहयोग से वितरण की व्यवस्था हो पाई। उन्होंने बताया कि शहर एवं अन्य कोरोना केयर सेंटरों पर भी काढा वितरण किया जा रहा है, इसका लाभ उन्हें मिल रहा है साथ ही राज्य सरकार द्धारा जन जागरूकत

सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने किया कोरोना प्रभावित गाँव का निरीक्षण

सिरोही ब्यूरो न्यूज़ पिण्डवाडा ब्लॉक के कोरोना प्रभावित क्षेत्र किया दौरा रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही- कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जिले के नागरिकों के स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हों, साथ ही जरूरतमंद लोगों को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें इसलिए जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मी मुस्तैदी से काम कर रहे है। जिले के गाँव व शहर में जहाँ पर भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिलता है, मुस्तैदी से सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार उस क्षेत्र का निरीक्षण कर क्षेत्र में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं का जायजा लेकर नागरिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा की सुविधाएं बेहतर उपलब्ध करवाते है। साथ ही सीएमएचओ खुद अपनी पूरी टीम के साथ फील्ड में मुस्तैद है लगातार विभिन्न कोरोना पॉजिटिव क्षेत्रों की विजिट कर स्टाफ का उत्सावर्धन कर रहे है साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये जा रहे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया की पिण्डवाडा ब्लॉक के स्वरूपगंज गाँव में पिछले दिन एक साथ 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने मुस्तैदी से स्वरूपगंज गाँव की

कोविड सेंटर खुलने के दूसरे दिन चार को किया डिस्चार्ज

सिरोही ब्यूरो न्यूज़ - विधायक संयम लोढ़ा ने गुलाब का फूल देकर घर के लिए किया विदा रिपोर्ट हरीश दवे शिवगंज। उपखंड मुख्यालय पर कोविड केयर सेंटर प्रारंभ होने के दूसरे दिन शुक्रवार को कोरोना संक्रमित चार मरीजों की रिपोर्ट दूसरी बार नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। इस मौके पर विधायक संयम लोढ़ा ने चारों नेगेटिव मरीजों को गुलाब का फूल देकर घर के लिए विदा किया। जानकारी के अनुसार कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन शरीफा बानू, जगदीश कुमार, विरेन्द्र एवं प्रवीण सोनी की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को दूसरी बार नेगेटिव आने पर शुक्रवार की शाम को उन्हें केयर सेंटर से छुट्टी देदी गई। यह पहला मौका था जब किसी कोविड संक्रमित मरीज के केयर सेंटर से नेगेटिव होने के बाद उसे घर के लिए विदा किया जा रहा हो। विधायक लोढ़ा जब उपचार के बाद ठीक हो चुके इन लोगों को फूल देकर विदा कर रहे थे उस समय वहां मौजूद अधिकारियों व नागरिकों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवद्र्धन किया। उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी ने डिस्चार्ज हुए मरीजों को घर जाने के बाद भी सात दिन तक परिवारजनों से अलग रहने की नसीहत दी। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष वजींग

एबीवीपी के द्वारा व्यापारियों कोरोना महामारी के लिए किया गया जागरूक

http://sirohiwale.in/news/1384/abvp-makes-traders-aware-of-corona-epidemic सिरोही ब्यूरो न्यूज़ सिरोही नगर के तत्वाधान में गुरुवार को पूरे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मैं सिरोही की सर जवाब दरवाजे पर नो मास्क नो सर्विस एवं सोशल डिस्टेंस को लेकर सिरोही के संपूर्ण व्यापार संघ को जागरूक किया। सिरोही के सभी व्यापारियों से निवेदन किया कि जो ग्राहक को मास्क पहनकर नहीं आ गए उन ग्राहक को कोई भी सामान या सर्विस नहीं दें एवं प्रशासन का सहयोग करे संक्रमण बचाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में पूरे सदर बाजार में हर दुकान पर नो मास्क नो सर्विस के पोस्टर लगाकर सभी व्यापारी भाइयों को एवं आम जनता को जागरूक किया। बाजार की सभी व्यापारी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा बनाए गए पोस्टरों को अपनी दुकान के बाहर लगवाया ताकि हर ग्राहक आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सके अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ताओं ने इस अभियान को पूर्णतया प्रशासन के सहयोग एवं कोरोना संक्रमण के नियमों को ध्यान में रखते हुए पूर्ण किया इसी के साथ भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष हेमंत जी पुरोहित महिपाल सिंह जी चारण पूर्व

जिम्मेदारों की लापरवाही से अटकी मनरेगा मजदूरी दिलवाने की मांग कर रहे श्रमिक।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़ श्रमिकों को मजदूरी नहीं मिलने का मामला रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही शिवंगज पँचायत संमिति की भेव ग्राम पंचायत में मनरेगा श्रमिको को मजदूरी नही मिलने की शिकायत श्रमिको ने एसडीएम शिवंगज को दी। श्रमिक गोविंदलाल ग्राम भेव जाॅब कार्ड नंबर 1344 एवम अन्य महिला श्रमिको ने बताया कि विगत पखवाड़ा भेव में निबंला नाडी खुदाई कार्य दिनांक 17-मई से 02 जून तक था जिसमें सभी मजदुरो द्वारा मात्र 10 दिन कार्य करवाया गया और 4 दिन घर बिठाया गया बजट न होने के उपरांत भी साइट पर कार्य करवाया गया पर भुगतान नही दिया जिससे श्रमिक मजबूर हुए।श्रमिको ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में लिखा कि हमें आज तक किये निम्बला नाडी खुदाई कार्य की मजदुरी का भुगतान नही किया गया है ।जिसे दिलाने की व्यवस्था करावे। ग्राम पंचायत के कार्मिको को बताने पर आ जाएगा कल परसो हो जाएगा का जिक्र किया जा रहा हमे इनसे कोई उम्मीद नही है कि हमे ये समय पर मजदुरी दिलवाएंगे लगभग 110 मजदुरो को रोजगार दिया गया बिना बजट कार्य करवाना लोगो को महंगा पडा http://sirohiwale.in/news/1383/workers-demanding-mgnrega-wages-stuck-due-to-negligence-of-respon