सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर.पी.सिंह ने कहा कि गौ सेवा ही परमार्थ सेवा है। वे गुरुवार को श्री रामेश्वर हनुमानजी मंदिर परिसर बरली पाड़ीव में श्री जगधणी गौशाला सेवा संस्थान पाड़ीव द्वारा आयोजित बैठक में मुख्य अतिथी पद से गौभक्तों एवं पाड़ीव ग्रामवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गौ माता सनातन धर्म की धुरी है। उन्होंने गौशाला एवं ग्रामीणों के जनहित कार्यों के लिए हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया । उन्होंने गौशाला कमेटी द्वारा की जा रही गौ सेवा को लेकर गौभक्तो को भुरी भुरी प्रसन्नता व्यक्त की।
इससे पहले पूर्व एडीजी आर पी सिंह ने गौ माता के फोटो के समक्ष दीप प्रज्वलित कर गौमाता से सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की। गौशाला कमेटी व ग्रामवासियों की ओर से पूर्व एडीजी सिंह, जोगाराम सोलंकी पाली, मानवाधिकार कार्यकर्ता शंकरलाल गोयल व पीएफ के पूर्व सचिव अमीत देवल का साफा पोशी व फूलहार पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर गौशाला संस्थान के अध्यक्ष श्री 1008 श्री करणगिरीजी महाराज, महासचिव मोहनभाई देशप्रेमी, उपाध्यक्ष सुरेश पुरोहित, कोषाध्यक्ष बाबाराम घांची, गौभक्त प्रतापराम पुरोहित, हरि ओम मदनसिंह गोयली, समाजसेवी हिम्मतभाई सुथार जावाल, नारायण रावल केर, सलाहकार कमेटी के सदस्य नटवरसिंह कालंद्री, महेंद्रसिंह गहलोत कालंद्री,प्रकाशराज पुरोहित आमलारी, वचनसिंह तंवर, विजयसिंह तंवर, भबूताराम प्रजापत,कैलाश रावल, हीराराम देवासी भोपाजी, भबूताराम देवासी, जितेन्द्र पुरोहित, लक्ष्मण रावल, हिम्मत पुरोहित, जितेन्द्रसिंह दहिया, प्रागाराम देवासी, चुनीलाल लोहार, जगदीश सुथार, चतराराम हीरागर, कपूराराम माली, वागाराम भील, देवाराम मेघवाल, समेत गांव के 36 कौम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें