सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पिपलेश्वर महादेव के महंत भागीरथ गिरी के हमलावरों को कड़ी सजा देने को लेकर ज्ञापन सौपा

पिपलेश्वर महादेव के महंत भागीरथ गिरी के हमलावरों को कड़ी सजा देने को लेकर ज्ञापन सौपा
श्री श्री 1008 श्री ओमकार गिरी जी महाराज के सानिध्य में  कई साधु संत एवं सनातन धर्म प्रेमियो ने राष्ट्रपति के  नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन



 सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही श्री आबू जयराज षटदर्शन अवधूत मंडल के अध्यक्ष श्री श्री 1008 श्री ओमकार गिरी जी महाराज के सानिध्य में कई साधु संत एवं सनातन धर्म प्रेमियों ने राष्ट्रपति ,भारत सरकार के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें पीपलेश्वर महादेव मंदिर के साधु भागीरथ गिरी जी पर हमले की निष्पक्ष जांच एवं दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग रखी।

जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द आपको न्याय दिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया मंडल के पदाधिकारी श्री श्री 108 जब्बर नाथजी महाराज, श्री श्री 108 आशा भारती जी महाराज, श्री 108 चेतन भारती जी महाराज, श्री 108 पवन गिरी जी महाराज, करन भारती जी महाराज ,राम पुरी जी महाराज ,एवं गोस्वामी समाज के एवोकेट राजेन्द्र पूरी, प्रवीण नाथ गोस्वामी, करण गोस्वामी, एडवोकेट विरेंद्र चौहान, एड,परीक्षित खरोर एवं कई संत महात्माओं और सनातन धर्म प्रेमी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अरठवाड़ा ग्राम में हुए नृशंश व क्रूरतम हत्याकांड के राजफाश को लेकर मेघवाल समाज ने किया उग्र विरोध प्रदर्शन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़ अति शीघ्र हत्याकांड का नही हुआ पर्दाफाश तो 22 परगना मेघवाल समाज उतरेगा सड़को पर,पालड़ी एम थाने में समाज ने दिया मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर, एसपी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन, विधायक संयम लोढा ने जिला कलेक्टर, एसपी समेत हत्याकांड को लेकर की उच्चाधिकारियों से वार्ता व मेघवाल समाज को दिया आश्वाशन। रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही गत दिनों पालड़ी थाना क्षेत्र के अरठ वाडा गाव के युवक रतन हकमाजी मेघवाल की मानवता को शर्मशार करने वाले क्रूरतम जघन्य हत्याकांड का राजफाश करने की मांग को लेकर 22 परगना मेघवाल समाज, राजस्थान मेघवाल परिषद व आस पास के गावो के हजारों ग्रामीणों ने पालड़ी एम थाने के बाहर दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया व बाद में शिवगंज तहसीलदार को प्रदेश के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत, जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही, एसटीएससी आयोग, रास्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को ज्ञापन सौपा ओर मेघवाल समाज ने जिला प्रशाशन व पुलिस प्रशाशन को चेतावनी देते हुए कहा कि इस नृशंश हत्या कांड का पर्दाफाश नही हुआ तो सिरोही जिला ही नही जालोर जिले का मेघवाल समाज भी इस अत्याचार और हत्या...

उदयपुर सिटी पैलेस का रियासतकालीन दृश्य (तत्कालीन शासक :- महाराणा फतहसिंह जी)

  उदयपुर सिटी पैलेस का रियासतकालीन दृश्य (तत्कालीन शासक :- महाराणा फतहसिंह जी)

सीडीईओ से वार्ता में शिक्षकों की विभिन्न सेवारत समस्याओं का जल्द समाधान हो - उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत

  सिरोही ब्यूरो न्यूज़ रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही -  राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा सिरोही अमरसिंह देवडा एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ( मुख्यालय ) गंगा कलावंत से सीडीईओ कार्यालय में शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर समस्याओं के समाधान की सहमति बनी। संघ (प्रगतिशील) के जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया कि प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने वार्ता के दौरान महात्मा गांधी विद्यालयों में रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति करने, शिक्षकों की प्रतिमाह वेतन व्यवस्था माह की पहली तारीख को सुनिश्चित करने, शिक्षको की सेवा पुस्तिका में दर्ज आदेश को प्रति निजी पंजिका में नहीं मिलने पर अवकाश प्रत्याहरण नहीं कर किये गये आदेशों को निरस्त करने, समस्त पीईईओ कम प्रधानाचार्य एवं सीबीईओ कार्यालय में शिक्षकों द्वारा दिये जाने वाले किसी भी तरह के पत्र की प्राप्ति रसीद देने की कठोरता से पालना कराने, शिक्षकों का जिस माह में स्थाईकरण हुआ हो उसी माह में शिक्षकों का पुरा वेतन बनाने, शिक्षक...