सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत स्कूल में छात्र-छात्राओं की जिज्ञासो का समाधान किया

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत स्कूल में छात्र-छात्राओं की जिज्ञासो का समाधान किया


राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत स्कूल में छात्र-छात्राओं की जिज्ञासो का समाधान किया

 सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही, माह (18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक ) के अन्तर्गत ग्राम गोईली की राउमावि विधालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए वाहन चलाते समय किन-किन सावधानियों का ध्यान रखना होता है, की बात को समझाया गया और अपने परिजनों से हेलमेट पहन कर ही दो पहिया वाहन चलाने की सलाह दी गई तथा छात्र-छात्राओं को लर्निंग लाईसेंस एवं लाईसेंस बनवाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया बताई गई। छात्र-छात्राओं द्वारा जिज्ञासापूर्ण प्रश्नों का निराकरण किया गया।

विधालय के छात्र-छात्राओं में मध्य प्रश्नोतरी प्रतियोगिता परीक्षा करवाई गई जिसमें  प्रथम स्थान  सेजल चैहान, द्धितीय स्थान जयेश माली एवं राधा देवासी तथा तृतीय स्थान निकिता रावल ने प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के जोश एवं सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूकता को देखते हुए जिला परिवहन अधिकारी नानजी राम गुलसर द्वारा समस्त छात्रा-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं सभी छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया कि वे अपने मित्रों एवं परिवार के सदस्यों को भी सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करें एवं इस सड़क सुरक्षा माह की थीम ‘‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’’ को साथर्क बनाए। इस दौरान परिवहन विभाग के मोहन सिंह ईंदा ने भी समस्त छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने एवं इसको अपने जीवन में इसे आवश्यक रूप से अपनाने के लिए अपील की।

इस दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश गोमतीवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। व्याख्याता हितेश पुरोहित ने विधार्थियों को सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी एवं श्रीमति पदमा सुमन, सुशीला खत्री, दीपा लखवानी, अनुपमा राठौड, भीमाराम चोहान, श्री राजेश पुरोहित, श्रीमति अल्का साखला एवं ज्योति शर्मा ने सहयोग किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अरठवाड़ा ग्राम में हुए नृशंश व क्रूरतम हत्याकांड के राजफाश को लेकर मेघवाल समाज ने किया उग्र विरोध प्रदर्शन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़ अति शीघ्र हत्याकांड का नही हुआ पर्दाफाश तो 22 परगना मेघवाल समाज उतरेगा सड़को पर,पालड़ी एम थाने में समाज ने दिया मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर, एसपी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन, विधायक संयम लोढा ने जिला कलेक्टर, एसपी समेत हत्याकांड को लेकर की उच्चाधिकारियों से वार्ता व मेघवाल समाज को दिया आश्वाशन। रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही गत दिनों पालड़ी थाना क्षेत्र के अरठ वाडा गाव के युवक रतन हकमाजी मेघवाल की मानवता को शर्मशार करने वाले क्रूरतम जघन्य हत्याकांड का राजफाश करने की मांग को लेकर 22 परगना मेघवाल समाज, राजस्थान मेघवाल परिषद व आस पास के गावो के हजारों ग्रामीणों ने पालड़ी एम थाने के बाहर दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया व बाद में शिवगंज तहसीलदार को प्रदेश के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत, जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही, एसटीएससी आयोग, रास्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को ज्ञापन सौपा ओर मेघवाल समाज ने जिला प्रशाशन व पुलिस प्रशाशन को चेतावनी देते हुए कहा कि इस नृशंश हत्या कांड का पर्दाफाश नही हुआ तो सिरोही जिला ही नही जालोर जिले का मेघवाल समाज भी इस अत्याचार और हत्या

नेहरू युवा केन्द्र ने आबूरोड में किया "युवा संसद" का आयोजन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़ रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत संचालित नेहरू युवा केंद्र के द्वारा आज आबूरोड ब्लाक के अंदर कोरोना के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में जिला युवा अधिकारी मोहित कुमार ने युवाओं को कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद लोगों की स्थानीय समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनके समाधान के लिए एक मंच पर एकत्रित होकर हल निकालना है। ब्रम्हाकुमारी से महिमा ने युवाओं को मेडिटेशन के फायदे बताए जैसे कि यह गुस्से को काबू करने में मदद करता है डिप्रेशन को कम करने में एवं किस तरह से मैडिटेशन किया जाए उन तरीकों के बारे में उन्होंने चर्चा की। ब्रम्हाकुमारी श्री राम लखन ने युवाओं को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया उन्होंने बताया कि सत्य से स्वच्छता प्राप्त होती है एवं स्वच्छता में ही महानता समाई है। राजकीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमल किशोर पुरोहित ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में युवाओं को जागरूक किया एवं कोरोना के दौर

मेवाड़ महाराणा भूपालसिंह जी व उनके सामन्तों का रियासतकालीन दृश्य

 मेवाड़ महाराणा भूपालसिंह जी व उनके सामन्तों का रियासतकालीन दृश्य