सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कालन्द्री पुलिस थाना श्रेत्र में चोरों का आतंक

कालन्द्री पुलिस थाना श्रेत्र में चोरों का आतंक  https://sirohiwale.in/news/2064/thieves-terror-in-kalandri-police-station-area  सिलोईया व मामावली गांव में दो मंदिर समेत कई घरों में चोरी की वारदात  ग्रामीणों में भय और डर का माहौल ,सूचना पर कालन्द्री पुलिस के साथ रेवदर डीएसपी पहुंचे मौके पर।  #Sirohi #SirohiNews #SirohiWale

कालन्द्री पुलिस थाना श्रेत्र में चोरों का आतंक

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

सिलोईया व मामावली गांव में दो मंदिर समेत कई घरों में चोरी की वारदात

रिपोर्ट हरीश दवे

ग्रामीणों में भय और डर का माहौल ,सूचना पर कालन्द्री पुलिस के साथ रेवदर डीएसपी पहुंचे मौके पर।

कालन्द्री थाना हल्का के सिलोईया व मामावली गांव में लगातार चोरी की वारदात से ग्रामीणों में भय और डर का माहौल बना हुआ। गुरूवार को सिलोईया गांव में तीन जगह के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।बुधवार रात्री में सिलोईया के नारायणसिंह लक्ष्मण सिह झाला के मकान के ताले तोड़कर घर में रखी तिजोरी अलमारी पेटी आदी के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया साथ घरेलू सामान बिखेर दिया गया।

फिलहाल परिवार के सदस्य आने के पश्चात ही पता चलेगा कि क्या क्या चोरी हुआ है। सिलोईया गांव के ही हीराराम किकाराम रेबारी के दुकान के ताले तोड़कर दुकान से करीब चालीस हजार रुपये का सामान चोरी हुआ है।

साथ ही नींबाराम देवासी ने बताया की सिलोईया मामाजी मंदिर का दानपात्र तोड़कर नकदी चुरा ली और दानपात्र को बाहर फेंक दिया साथ ही करीब चार चाँदी के झूमर जो करीब आधा किला चाँदी के चोरी हुयें है।

मामावली गांव में सोहन लाल चेलाराम पुरोहित के घर के भी ताले तोड़े व अलमारी पेटी आदी को तोड़ मरोड़ कर सामान बिखेरा तथा करीब दस हजार रुपये नकद के साथ चाँदी के कमरबंद आभूषण चोरी होना बताया।

मामावली गांव के ही ओबाराम सैन के पुत्र रमेश सुरेश प्रकाश तीनों के मकान के ताले तोड़कर वस्त्र व घरेलू सामान तथा पांच हजार रुपये की चोरी की वारदात हुई।

दो दिन पहले गोविंदराम हकमाराम पुरोहित के घर से भी चाँदी के आभूषण समेत घरेलू सामान की चोरी की वारदात हुई है तथा सिलोईया बाणेश्वरी माता मंदिर में भी हो चोरी की वारदात हो चुकी है।सूचना पर कालन्द्री पुलिस थानाधिकारी श्रीमती सरीता एएसआई मोहनलाल संत हैंडकास्टेबल रमेश घाॅची वीरेन्द्र डूडी मौके पर पहुंचे। तथा डोडूआ रोड़ के समीप जगह-जगह खून के निशान मिले। इस सूचना पर रेवदर पुलिस उपअधीक्षक नरेन्द्रसिह देवड़ा भी मौके पर पहुंचे तथा मौका मुहावना किया।

डीएसपी देवड़ा ने मौके पर ही सिरोही से एमओबी टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित करवाया। तथा पश्चात थानाधिकारी के साथ सिलोईया व मामावली गांव में चोरी की वारदात वहा मौके पर पहुंचे तथा मौका मुहावना कर आवश्यक दिशा निर्देश दियें साथ ही सिलोईया गांव के बाणेश्वरी माता मंदिर में लोगों को चोरों को जल्द पकड़ने को लेकर आश्वास किया। इस दौरान कई ग्रामीण मौजूद रहें।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सीडीईओ से वार्ता में शिक्षकों की विभिन्न सेवारत समस्याओं का जल्द समाधान हो - उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत

  सिरोही ब्यूरो न्यूज़ रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही -  राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा सिरोही अमरसिंह देवडा एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ( मुख्यालय ) गंगा कलावंत से सीडीईओ कार्यालय में शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर समस्याओं के समाधान की सहमति बनी। संघ (प्रगतिशील) के जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया कि प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने वार्ता के दौरान महात्मा गांधी विद्यालयों में रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति करने, शिक्षकों की प्रतिमाह वेतन व्यवस्था माह की पहली तारीख को सुनिश्चित करने, शिक्षको की सेवा पुस्तिका में दर्ज आदेश को प्रति निजी पंजिका में नहीं मिलने पर अवकाश प्रत्याहरण नहीं कर किये गये आदेशों को निरस्त करने, समस्त पीईईओ कम प्रधानाचार्य एवं सीबीईओ कार्यालय में शिक्षकों द्वारा दिये जाने वाले किसी भी तरह के पत्र की प्राप्ति रसीद देने की कठोरता से पालना कराने, शिक्षकों का जिस माह में स्थाईकरण हुआ हो उसी माह में शिक्षकों का पुरा वेतन बनाने, शिक्षक...

अरठवाड़ा ग्राम में हुए नृशंश व क्रूरतम हत्याकांड के राजफाश को लेकर मेघवाल समाज ने किया उग्र विरोध प्रदर्शन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़ अति शीघ्र हत्याकांड का नही हुआ पर्दाफाश तो 22 परगना मेघवाल समाज उतरेगा सड़को पर,पालड़ी एम थाने में समाज ने दिया मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर, एसपी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन, विधायक संयम लोढा ने जिला कलेक्टर, एसपी समेत हत्याकांड को लेकर की उच्चाधिकारियों से वार्ता व मेघवाल समाज को दिया आश्वाशन। रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही गत दिनों पालड़ी थाना क्षेत्र के अरठ वाडा गाव के युवक रतन हकमाजी मेघवाल की मानवता को शर्मशार करने वाले क्रूरतम जघन्य हत्याकांड का राजफाश करने की मांग को लेकर 22 परगना मेघवाल समाज, राजस्थान मेघवाल परिषद व आस पास के गावो के हजारों ग्रामीणों ने पालड़ी एम थाने के बाहर दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया व बाद में शिवगंज तहसीलदार को प्रदेश के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत, जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही, एसटीएससी आयोग, रास्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को ज्ञापन सौपा ओर मेघवाल समाज ने जिला प्रशाशन व पुलिस प्रशाशन को चेतावनी देते हुए कहा कि इस नृशंश हत्या कांड का पर्दाफाश नही हुआ तो सिरोही जिला ही नही जालोर जिले का मेघवाल समाज भी इस अत्याचार और हत्या...

विधायक संयम लोढा की मेहनत रंग लाई ओर हुआ मारवाड़ क्षेत्रीय जनजाति विकास बोर्ड का गठन

  सिरोही ब्यूरो न्यूज़ रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही, माडा कलस्टर एवं बिखरी जनजाति क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए मारवाड़ क्षेत्रीय जनजाति विकास बोर्ड (माडा) का गठन किया गया है। बोर्ड का मुख्यालय जोधपुर होगा जिसमें अध्यक्ष, सदस्य सचिव, 13 पदेन सदस्य एवं समुदाय के 6 प्रतिष्ठित लोग सदस्य होंगे। जनजाति क्षेत्रीय विकास (टीएडी) विभाग इसका प्रशासनिक विभाग होगा।   आदिवासी दिवस पर विधायक संयम जी लोढ़ा ने मुख्यमंत्री गहलोत से जोधपुर डिवीजन के इस उपेक्षित वर्ग की इस पीड़ा को व्यक्त कर यह बोर्ड बनाने की पूरजोर मांग की थी जिसे मुख्यमंत्री जी ने स्वीकार किया । उसी का यह नतीजा है कि आज यह बोर्ड बना जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री अर्जुनसिंह बामणिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड जोधपुर संभाग के अनुसूचित जनजाति समुदाय के उत्थान एवं विकास के विषय में स्थाई परामर्शदात्री संस्था के रूप में कार्य करेगा। इसके लिए विशेष योजनाओं का निर्माण कर टीएडी एवं अन्य विभागों के माध्यम से क्रियान्वित करने के लिए राज्य सरकार को संस्तुति करेगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर स...