सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा -जीवन सुरक्षा की बैठक संपन्न हुई

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा -जीवन सुरक्षा की बैठक संपन्न हुई
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा -जीवन सुरक्षा की बैठक संपन्न हुई

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी 2021 से 17 फरवरी 2021 के निमित्त परिवहन विभाग सिरोही तथा अन्य यातायात से सम्बन्धितों की बैठक का आयोजन जिला परिषद के सभागार में हुआ ।

बैठक में मुख्य वार्ताकार अश्विन बग्गा रोड सेफ्टी एक्सपर्ट ने यातायात के नियमों, संकेतों चिन्हों पर विशेष वार्ता दी । प्रोजेक्टर के माध्यम से टैक्सी यूनियन सिरोही , ट्रैफिक पुलिस के जवानों ,कोतवाली थाना पुलिस स्टाफ , स्काउट गाइड,रोवर रेंजर , यातायात सलाहकार एवं एलएनटी स्टाफ को समझाया ।

सेफ्टी एक्सपर्ट बग्गा ने यातायात के नियमों संकेतों तथा अन्य सावधानियों को बताया ।नियमों , संकेतों , सावधानियों को ध्यान रखकर सड़क हादसों को रोकने के उपायों की नसीयत दी ।

बैठक में आरटीओ पाली श्रीमती प्रवीणा चारण, डीटीओ सिरोही नानजी राम गुलसर ,मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह तथा गौरव सक्सेना ,छात्र कल्याण परिषद् के संरक्षक गोपालसिंह राव ,एल एण्ड टी के मूलचंद व स्टाफ ,डीटीओ कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक मोहन सिंह इंदा, सूचना सहायक विजय सिंह सहित थाना कोतवाली व महिला थाने के पुलिस स्टाफ , यातायात पुलिस स्टाफ ,स्काउट गाइड , यातायात सलाहकार उपस्थित रहे ।




 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अरठवाड़ा ग्राम में हुए नृशंश व क्रूरतम हत्याकांड के राजफाश को लेकर मेघवाल समाज ने किया उग्र विरोध प्रदर्शन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़ अति शीघ्र हत्याकांड का नही हुआ पर्दाफाश तो 22 परगना मेघवाल समाज उतरेगा सड़को पर,पालड़ी एम थाने में समाज ने दिया मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर, एसपी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन, विधायक संयम लोढा ने जिला कलेक्टर, एसपी समेत हत्याकांड को लेकर की उच्चाधिकारियों से वार्ता व मेघवाल समाज को दिया आश्वाशन। रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही गत दिनों पालड़ी थाना क्षेत्र के अरठ वाडा गाव के युवक रतन हकमाजी मेघवाल की मानवता को शर्मशार करने वाले क्रूरतम जघन्य हत्याकांड का राजफाश करने की मांग को लेकर 22 परगना मेघवाल समाज, राजस्थान मेघवाल परिषद व आस पास के गावो के हजारों ग्रामीणों ने पालड़ी एम थाने के बाहर दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया व बाद में शिवगंज तहसीलदार को प्रदेश के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत, जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही, एसटीएससी आयोग, रास्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को ज्ञापन सौपा ओर मेघवाल समाज ने जिला प्रशाशन व पुलिस प्रशाशन को चेतावनी देते हुए कहा कि इस नृशंश हत्या कांड का पर्दाफाश नही हुआ तो सिरोही जिला ही नही जालोर जिले का मेघवाल समाज भी इस अत्याचार और हत्या...

उदयपुर सिटी पैलेस का रियासतकालीन दृश्य (तत्कालीन शासक :- महाराणा फतहसिंह जी)

  उदयपुर सिटी पैलेस का रियासतकालीन दृश्य (तत्कालीन शासक :- महाराणा फतहसिंह जी)

आबकारी विभाग अंतर्गत शराब दुकानों के आवंटन के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया के संबंध में ई-मित्र धारको को दी जाएगी 13 फरवरी को जानकारी

  सिरोही ब्यूरो न्यूज़ रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये राज्य में आबकारी बंदोबस्त हेतु मदिरा कम्पोजिट दुकानों के लिये अनुज्ञापत्र जारी करने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार भारत सरकार के उपक्रम एम.एस.टी.सी. लिमिटेड के माध्यम से ई-निलामी (ई. बोली) प्रक्रिया के करने हेतु विभिन्न चरणो में ई. बोली आमंत्रण की प्रक्रिया शुक्रवार से प्रारंभ हो गई है। जिला आबकारी अधिकारी रामरतन मीणा ने जानकारी देकर बताया कि आवेदन ई-नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने हेतु एमएसटीसी की वेबसाईट पर पंजीकरण होना आवश्यक है। प्रत्येक चरण हेतु पंजिकरण की प्रक्रिया निर्धारित नीलामी की तिथि से एक दिन पूर्व को रात बंद हो जायेगी। उदाहरण के लिये नीलामी के प्रथम चरण की नीलामी दिवस (23.02.2021) के लिये आवेदन 22 फरवरी को रात 11ण्59 च्ड पर बंद हो जायेगी। आमजन द्वारा कम्प्यूटर, ई-मित्र केन्द्रों, लोकल सर्विस प्रोवाईडर के माध्यम से नीलामी हेतु निःशुल्क पंजीकरण किया जाकर प्रक्रिया में भाग लिया जा सकता है।         ई-नीलामी के लिए निःशुल्क पंजीकरण हेतु आवेदक को ई-मेल आईडी, मोबाईल नम्बर,...