सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही, आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के समन्वय से मदिरा के अवैध निर्माण, उत्पादन, परिवहन, संग्रहण एवं बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने हेतु संचालित किये जा रहे विषेष निरोधात्मक अभियान के तहत जिले में अनाधिकृत रूप से आने वाली मदिरा एवं अवैध मदिरा के उत्पादन, भण्डारण एवं परिवहन पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त अभियान में अब तक 8 महत्वपूर्ण प्रकरणों सहित कुल 69 अभियोग पंजीकृत किये जाकर 38 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है उक्त प्रकरणों में 10 वाहन जब्त किये जाकर देषी मदिरा की 105 बोतल, भा.नि.वि.मदिरा की 16413 बोतल, हथकड की 225 बोतल, बीयर की 54 बोतल बरामद की जाकर कुल 9220 लीटर वाॅष नष्ट किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि भीलवाडा एवं भरतपुर जिले में हुई शराब दुखाःन्तिका जैसी पुनरावृति जिले में रोकने हेतु आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा परस्पर समन्वय स्थापित किया जाकर हाईवे पर स्थित ढाबों एवं हाईवे से गुजरने वाले टेंकर्स की नियमित रूप से गहन जांच की जा रही है।
इसके अतिरिक्त उद्योग विभाग स्तर से मिथानोल आधारित उत्पादों के निर्माताओं एवं विक्रेताओं को सूचीबद्ध किये जाकर उक्त ईकाईयों का तहसीलदार, आबकारी निरीक्षक एवं संबंधित थानाधिकारी द्वारा कमेटी गठन किया जाकर निरीक्षण किया गया। इस प्रकार इस प्रकार की ईकाईयों पर भी समय समय पर निरीक्षण किये जाकर मिथानोल के संचालन व अनुचित उपयोग पर प्रभावी निगरानी रखी जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा मुखबीर प्रोत्साहन योजना व अभियान के तहत मदिरा के अवैध निर्माण, उत्पादन, परिवहन, संग्रहण एवं बिक्री की सूचना देने वाले को सूचना सही पाये जाने पर एक लाख रूपये की राषि दिये जाने का भी प्रावधान किया गया है। साथ ही विभाग द्वारा टोल फ्री हेल्पलाईन नम्बर 18001806436 राउण्ड दी क्लाॅक संचालित की जा रही है जिस पर मदिरा के अवैध निर्माण, उत्पादन, परिवहन, संग्रहण एवं बिक्री की सूचना दी जा सकती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें