सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बजट में आम आदमी को किसी तरह की कोई राहत नहीं : सिरोही कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य

बजट में आम आदमी को किसी तरह की कोई राहत नहीं : जीवाराम आर्य

 सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही । कंग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य ने बजट को निराशाजनक करार देते हुए कहा कि इसमें लोगों की आशा के अनुरुप कुछ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बजट में आम आदमी को किसी तरह की कोई राहत नहीं दी गई है राजस्थान की विशेष रूप से उपेक्षा की गई है।

जिस राजस्थान ने उन्हे 25 सांसद दिये उस प्रदेश की जनता के साथ अन्याय है समय आने पर जनता इसका जवाब देगी आर्य ने कहा कि केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट, सड़क, बिजली ट्रांसमिशन लाईन और वेयरहाउस बेचने का फैसला किया हैं जिसे अच्छा नहीं कहा जा सकता उन्होने प्रदेश के संासदो से आग्रह किया कि संसद सत्र में बजट चर्चा के समय वे प्रदेश की हुई उपेक्षा पर अपना विरोध दर्ज करवाए । कृषि बिल के विरोध में किसान सड़को पर है इस बजट में किसानों के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है बल्कि उनके नाम पर इस बजट में पूजिपतियों को लाभ देने का कार्य किया है।

कंग्रेस प्रवक्ता संजय कुमार वर्मा ने कहा कि यह गांव-किसान-मजदूर, छात्र-नौजवान, गरीब विरोधी बजट है। उन्होंने कहा किइस ने बजट देशवासियों को निराश किया है। देशवासियों की उम्मीद पर यह बजट खरा नहीं उतरा है। उद्योग जगत एवं कारपोरेट घरानों का ख्याल रखकर उसी को समर्पित यह बजट है। बजट में नौकरी पेशा वाले बड़े तबके के लिए आयकर में कोई टेक्स की राहत नहीं देकर उन्हे भी निराश किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अरठवाड़ा ग्राम में हुए नृशंश व क्रूरतम हत्याकांड के राजफाश को लेकर मेघवाल समाज ने किया उग्र विरोध प्रदर्शन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़ अति शीघ्र हत्याकांड का नही हुआ पर्दाफाश तो 22 परगना मेघवाल समाज उतरेगा सड़को पर,पालड़ी एम थाने में समाज ने दिया मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर, एसपी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन, विधायक संयम लोढा ने जिला कलेक्टर, एसपी समेत हत्याकांड को लेकर की उच्चाधिकारियों से वार्ता व मेघवाल समाज को दिया आश्वाशन। रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही गत दिनों पालड़ी थाना क्षेत्र के अरठ वाडा गाव के युवक रतन हकमाजी मेघवाल की मानवता को शर्मशार करने वाले क्रूरतम जघन्य हत्याकांड का राजफाश करने की मांग को लेकर 22 परगना मेघवाल समाज, राजस्थान मेघवाल परिषद व आस पास के गावो के हजारों ग्रामीणों ने पालड़ी एम थाने के बाहर दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया व बाद में शिवगंज तहसीलदार को प्रदेश के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत, जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही, एसटीएससी आयोग, रास्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को ज्ञापन सौपा ओर मेघवाल समाज ने जिला प्रशाशन व पुलिस प्रशाशन को चेतावनी देते हुए कहा कि इस नृशंश हत्या कांड का पर्दाफाश नही हुआ तो सिरोही जिला ही नही जालोर जिले का मेघवाल समाज भी इस अत्याचार और हत्या...

उदयपुर सिटी पैलेस का रियासतकालीन दृश्य (तत्कालीन शासक :- महाराणा फतहसिंह जी)

  उदयपुर सिटी पैलेस का रियासतकालीन दृश्य (तत्कालीन शासक :- महाराणा फतहसिंह जी)

आबकारी विभाग अंतर्गत शराब दुकानों के आवंटन के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया के संबंध में ई-मित्र धारको को दी जाएगी 13 फरवरी को जानकारी

  सिरोही ब्यूरो न्यूज़ रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये राज्य में आबकारी बंदोबस्त हेतु मदिरा कम्पोजिट दुकानों के लिये अनुज्ञापत्र जारी करने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार भारत सरकार के उपक्रम एम.एस.टी.सी. लिमिटेड के माध्यम से ई-निलामी (ई. बोली) प्रक्रिया के करने हेतु विभिन्न चरणो में ई. बोली आमंत्रण की प्रक्रिया शुक्रवार से प्रारंभ हो गई है। जिला आबकारी अधिकारी रामरतन मीणा ने जानकारी देकर बताया कि आवेदन ई-नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने हेतु एमएसटीसी की वेबसाईट पर पंजीकरण होना आवश्यक है। प्रत्येक चरण हेतु पंजिकरण की प्रक्रिया निर्धारित नीलामी की तिथि से एक दिन पूर्व को रात बंद हो जायेगी। उदाहरण के लिये नीलामी के प्रथम चरण की नीलामी दिवस (23.02.2021) के लिये आवेदन 22 फरवरी को रात 11ण्59 च्ड पर बंद हो जायेगी। आमजन द्वारा कम्प्यूटर, ई-मित्र केन्द्रों, लोकल सर्विस प्रोवाईडर के माध्यम से नीलामी हेतु निःशुल्क पंजीकरण किया जाकर प्रक्रिया में भाग लिया जा सकता है।         ई-नीलामी के लिए निःशुल्क पंजीकरण हेतु आवेदक को ई-मेल आईडी, मोबाईल नम्बर,...