सिरोही ब्यूरो न्यूज़
खनिज विभाग व पुलिस महकमा खामोश
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही रेती के अवैध उत्खनन पर रोक होने के बावजूद जिले की नदियों में रेती तस्कर,सिरोही,शिवगंज,पिंडवाड़ा,रेवदर की नदियों में अवैध उत्खनन से नदियों को खोद खोद कर पर्यावरण का नाश कर रहे है।राजनीतिक सरंक्षण के चलते रेती उत्खनन के अवैध कारोबार पे यदा कदा ट्रेक्टर पकड़ने की कार्रवाई होती है बाकी जिले भर में खनिज ओर पुलिष महकमे की आंखों में धूल झोंक या सरंक्षण के चलते रेती कारोबारियों के हौसले बुलंद है।
जिला मुख्यालय के समीप रामपुरा,कमेरी ओर खाम्बल नदी में जम कर रेती का उत्खनन हो रहा है।रेती तस्कर मजदूरों को लगा कर ट्रेक्टर भरवाते है और अकुशल चालक बिना नम्बर के ट्रेक्टरों में रेती के ऊपर मिट्टी डाल रेती परिवहन करते है।जिला मुख्यालय पर चल रहे सरकारी और गैर सरकारी कार्यो में आखिर रेती कहा से आती है।जबकि सुप्रीम कोर्ट की नदियों को खोखला कर पर्यावरण हानि करने वाले रेती उत्खनन पर रोक लगी हुई है।मुख्यालय पे तड़के ही रेती के अवैध सौदागरों के ट्रेक्टर विभिन्न मार्गों से रेती भरकर खनिज व पुलिस विभाग की नजरों से बच जरूरत मन्द जनो को भारी दाम में रेती बेच रहे है।
यही हालात झाड़ोली,पोसालिया,जवाई,बनास,रोहिड़ा,कमेरी नदी सर्वत्र है।इन रेती कारोबारियों को भरपूर राजनीतिक सरंक्षण प्राप्त है जिनसे इनके बुलन्द होसलो में यह रेती का परिवहन उदयपुर ओर गुजरात तक करते है।इस बाबत खनिज विभाई के एमआई से बात की गई तो उन्होंने कहा जगह बताओ में टीम बना के भेजता हु।
अब खनिज विभाग की टीम मुस्तेद हो और जिले के पर्यावरण को खोखला करने वाले रेती तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करे तब तो जिले में हो रहे पर्यावरण संकट को बचाया जा सकता है और भवन निर्माण के जरूरत मन्द को भी रेती के कारोबार में मनमानी कीमत वसूलने वालो से बचाया जा सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें