सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पुलिस ने अपराध की अधिकांश बड़ी वारदातों का खुलासा करने में सफल रही है:-एसपी हर्ष अभिलाष टांक

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

- जिला सिरोही पैण्डेसी में रेंज में प्रथम स्थान व राज्य में तीसरे स्थान पर रहा है ।

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही जिला पुलिस अधिक्षक हर्ष अभिलाष टांक ने गुरुवार को वर्ष 2020 में जिला पुलिस के काम-काज का लेखा-जोखा मीडिया के सामने रखा। इसमें उन्होंने पुलिस की अनेक उपलब्धियों को सविस्तार गिनाया।

पुलिस अधीक्षक हर्ष अभिलाष टांक ने बताया कि वर्ष 2020 में जिले के थानों में विभिन्न अपराधों के कुल 3762 प्रकरण दर्ज हुए। जो वर्ष 2019 की तुलना में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एसपी ने साफ कहा कि पुलिस ने अपराध की अधिकांश बड़ी वारदातों का खुलासा करने में सफल रही है। वही इस प्रकार वर्ष 2020 के अंत में जिले की पैण्डेसी 9.86 प्रतिशत होकर जिला सिरोही पैण्डेसी में रेंज में प्रथम स्थान व राज्य में तीसरे स्थान पर रहा है । यही कारण है कि शहर में कानून व्यवस्था सुचारू चल रही है।

पुलिस कप्तान ने आपराधिक प्रकरणों की बढ़ी संख्या पर सफाई देते हुए साफ कहा कि थानों में आने वाले सभी शिकायतों को दर्ज किया जा रहा है।इसी कारण से इनकी संख्या बढ़ी है। जिनमें कई मामले झूठे भी निकलते हैं। इनमें एफआईआर लगती है। यही नहीं, उन्होंने स्पस्ट कहा कि इस एक साल में पुलिस ने 10 भगोड़े अपराधियों को पकड़ा है। साथ ही विभिन्न थाना क्षेत्रों के टॉप वांटेड आरापियों की लिस्ट तैयार की, जिनमें से 5 वांटेड आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक ने नए साल के लिए भी जिला पुलिस के लक्ष्य निर्धारित किए हैं। जिसमें सिरोही शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारना, सड़क हादसों मे कमी लाना और चौराहों पर नफरी बढ़ाना प्रमुख है।

सडक दुर्घटना व एमबी एक्ट की कार्रवाही

जिला सिरोही में सड़क दुर्घटना में वर्ष 2020 में कुल 359 प्रकरण दर्ज हुए है जिसमें 224 व्यक्तियों की मृत्यु व 344 व्यक्ति पायत हुए है इस प्रकार गत वर्ष की तुलना में 43 प्रकरण कम दर्ज होकर मृत्यु एवं घायल व्यक्तियों की दर में भी कमी रही है। जिला सिरोही में वर्ष 2020 में एमबी. एक्ट के तहत कुल 53133 कार्रवाही की जिसमें 14716985 रूपए जुर्माना राशि वसूल की गई है। गत वर्ष की तुलना में 1536 कार्यवाहियां अधिक की गई है ।

वर्ष 2020 में मादक पदार्थों एवं अवैध शराब की बरामदगी कार्यवाही

वर्ष 2020 में एनडीपीएस एक्ट के तहत 37 प्रकरण दर्ज कर 2193 किलो 800 ग्राम डोडा-पोस्त, 7 किलो 526 ग्राम अफीम, 183 किलो 390 ग्राम गांजा, 37 ग्राम 740 मिलीग्राम स्मैक बरामद कर 13 वाहन एवं 11 दुपहियां वाहन जब्त कर कुल 53 मुलजिमों की गिरफ्तारी की गई। बरामद मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड 94 लाख 45 हजार रुपए आंकी गई है। जबकि गत वर्ष 2019 में 30 कार्यवाही की गई थी, वर्ष 2020 में 7 कार्यवाही अधिक की गई है।

अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाही करते हुए

वर्ष 2020 में आबकारी अधिनियम के तहत 550 प्रकरण दर्ज कर पंजाब, हरियाणा व राजस्थान निर्मित कुल 60991 लीटर अवैध शराब बरामद कर 18 ट्रक एवं 43 छोटे वाहन व 07 दुपहिया वाहन जब्त कर कुल 567 मुलजिमों को गिरफ्तार किया। बरामद अवैध शराब की अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड 92 लाख रुपए है। जबकि गत वर्ष 2019 में 534 कार्यवाही गई थी, गत वर्ष की तुलना में 16 कार्यवाही अधिक की गई है।

कोविड-19 महामारी के दौरान की गई कार्यवाही

जिला सिरोही में वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान जिला पुलिस द्वारा पुलिस मित्रों के साथ मिलकर जन जागरूकता, गरीब असहाय लोगों की मदद कर भोजन सामग्री उपलब्ध कराना, मास्क वितरण, श्रमिकों एवं प्रवासियों की सहायता करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जिला सिरोही में कोरोना महामारी के दौरान उल्लघनकर्ताओं के विरुद्ध 82 प्रकरण दर्ज कर 215 मुलजिमो की गिरफ्तारी की गई है एवं कोरोना गाईडलाईन की पालना नहीं करने वालं 26775 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही कर कुल 4241400 राशि वसूल की है एवं लॉकडाउन के दौरान कुल 2868 व्यक्तियों के विरूद्ध एमवी एक्ट की कार्यवाही कर 7290720 रूपएवसूल किये गये है ।

कानून व्यवस्था की स्थिति

वर्ष 2020 में जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति शांतिपूर्ण रही है विशेषकर कोविड-19 महामारी में लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना के लिए उचित पुलिस बल तैनात किया। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाई रखी। साथ ही जिले में पंचायती राज, स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान पूर्णतया शांति बनी रही है।

वर्ष 2020 में केस ऑफिसर स्कीम के तहत की गई कार्यवाही तथा

प्रकरण संख्या 137/02.12.17 धारा 341,323,325,307 पुलिस थाना कालन्द्री के प्रकरण को केस ऑफिसर स्कीम में चिन्हित कर प्रभावी पैरवी करते हुये अभियुक्त को 10 वर्ष के कारावास की सजा करवायी गई है। प्रकरण संख्या 40/ 20.04.2018 धारा 376,366 व 3/4.5(एम) 6 पोक्सो एक्ट पुलिस थाना मण्डार में नाबालिग के साथ बलात्कार के प्रकरण को केस ऑफिसर स्कीम में चिन्हित कर प्रभावी पैरवी करते हुये अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा करवायी गई है ।


 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अरठवाड़ा ग्राम में हुए नृशंश व क्रूरतम हत्याकांड के राजफाश को लेकर मेघवाल समाज ने किया उग्र विरोध प्रदर्शन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़ अति शीघ्र हत्याकांड का नही हुआ पर्दाफाश तो 22 परगना मेघवाल समाज उतरेगा सड़को पर,पालड़ी एम थाने में समाज ने दिया मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर, एसपी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन, विधायक संयम लोढा ने जिला कलेक्टर, एसपी समेत हत्याकांड को लेकर की उच्चाधिकारियों से वार्ता व मेघवाल समाज को दिया आश्वाशन। रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही गत दिनों पालड़ी थाना क्षेत्र के अरठ वाडा गाव के युवक रतन हकमाजी मेघवाल की मानवता को शर्मशार करने वाले क्रूरतम जघन्य हत्याकांड का राजफाश करने की मांग को लेकर 22 परगना मेघवाल समाज, राजस्थान मेघवाल परिषद व आस पास के गावो के हजारों ग्रामीणों ने पालड़ी एम थाने के बाहर दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया व बाद में शिवगंज तहसीलदार को प्रदेश के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत, जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही, एसटीएससी आयोग, रास्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को ज्ञापन सौपा ओर मेघवाल समाज ने जिला प्रशाशन व पुलिस प्रशाशन को चेतावनी देते हुए कहा कि इस नृशंश हत्या कांड का पर्दाफाश नही हुआ तो सिरोही जिला ही नही जालोर जिले का मेघवाल समाज भी इस अत्याचार और हत्या...

सीडीईओ से वार्ता में शिक्षकों की विभिन्न सेवारत समस्याओं का जल्द समाधान हो - उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत

  सिरोही ब्यूरो न्यूज़ रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही -  राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा सिरोही अमरसिंह देवडा एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ( मुख्यालय ) गंगा कलावंत से सीडीईओ कार्यालय में शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर समस्याओं के समाधान की सहमति बनी। संघ (प्रगतिशील) के जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया कि प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने वार्ता के दौरान महात्मा गांधी विद्यालयों में रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति करने, शिक्षकों की प्रतिमाह वेतन व्यवस्था माह की पहली तारीख को सुनिश्चित करने, शिक्षको की सेवा पुस्तिका में दर्ज आदेश को प्रति निजी पंजिका में नहीं मिलने पर अवकाश प्रत्याहरण नहीं कर किये गये आदेशों को निरस्त करने, समस्त पीईईओ कम प्रधानाचार्य एवं सीबीईओ कार्यालय में शिक्षकों द्वारा दिये जाने वाले किसी भी तरह के पत्र की प्राप्ति रसीद देने की कठोरता से पालना कराने, शिक्षकों का जिस माह में स्थाईकरण हुआ हो उसी माह में शिक्षकों का पुरा वेतन बनाने, शिक्षक...

विधायक संयम लोढा की मेहनत रंग लाई ओर हुआ मारवाड़ क्षेत्रीय जनजाति विकास बोर्ड का गठन

  सिरोही ब्यूरो न्यूज़ रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही, माडा कलस्टर एवं बिखरी जनजाति क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए मारवाड़ क्षेत्रीय जनजाति विकास बोर्ड (माडा) का गठन किया गया है। बोर्ड का मुख्यालय जोधपुर होगा जिसमें अध्यक्ष, सदस्य सचिव, 13 पदेन सदस्य एवं समुदाय के 6 प्रतिष्ठित लोग सदस्य होंगे। जनजाति क्षेत्रीय विकास (टीएडी) विभाग इसका प्रशासनिक विभाग होगा।   आदिवासी दिवस पर विधायक संयम जी लोढ़ा ने मुख्यमंत्री गहलोत से जोधपुर डिवीजन के इस उपेक्षित वर्ग की इस पीड़ा को व्यक्त कर यह बोर्ड बनाने की पूरजोर मांग की थी जिसे मुख्यमंत्री जी ने स्वीकार किया । उसी का यह नतीजा है कि आज यह बोर्ड बना जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री अर्जुनसिंह बामणिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड जोधपुर संभाग के अनुसूचित जनजाति समुदाय के उत्थान एवं विकास के विषय में स्थाई परामर्शदात्री संस्था के रूप में कार्य करेगा। इसके लिए विशेष योजनाओं का निर्माण कर टीएडी एवं अन्य विभागों के माध्यम से क्रियान्वित करने के लिए राज्य सरकार को संस्तुति करेगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर स...