सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

डोडुआ विद्यालय में विज्ञान मेला एवं राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी

डोडुआ विद्यालय में विज्ञान मेला एवं राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी  https://sirohiwale.in/news/2009/science-fair-and-national-science-exhibition-at-dodua-school  कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया  #Sirohi #SirohiNews #SirohiWale


 सिरोही ब्यूरो न्यूज़

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही के समीप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोडुआ में राजस्थान राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के दिशा निर्देश अनुसार डोडुआ विद्यालय में विज्ञान मेला एवं राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया

इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया विज्ञान मेला के प्रभारी नरेश सेन ने बताया कि छात्र-छात्राओं में विज्ञान और प्रायोगिक के लिए रुचि जागृत कर उनमें वैज्ञानिक प्रवृत्ति उत्पन्न करना वह अपने स्वभाविक जिज्ञासा एवं रचनात्मक के लिए एक मंच उपलब्ध कराना जहां वे अपने ज्ञान के माध्यम से खोजबीन कर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर सकें एवं अपने आसपास हो रहे क्रियाकलापों में विज्ञान की उत्पत्ति का अनुभव करना और ज्ञान करना कि हम भौतिक एवं सामाजिक पर्यावरण से अधिकतम प्रक्रिया को जोड़कर ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं

अनेक समस्याओं का समाधान भी कर सकते हैं समाज के उपयोग हेतु अच्छी गुणवत्ता एवं पर्यावरण अनुकूल सामग्री के उत्पादन हेतु कोशिश करना इस दृष्टि से विद्यालय के अध्यापक बंधुओं द्वारा छात्रों को विज्ञान मेले में जानकारी प्रदान की गई विज्ञान मेले में छात्र छात्राओं को दो वर्गों में विभाजित किया गया जिसमें जूनियर वर्ग मैं कक्षा 6 से 8 तक सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के मॉडल तैयार किया

जिसमें प्राकृतिक फील्डर स्वसन तंत्र उत्सर्जन तंत्र बिना बिजली कीबोर्ड मोटर संख्याओं के वर्ग आदि विभिन्न प्रकार के मॉडलों का निर्माण किया गया प्रतियोगिताओं में जूनियर वर्ग के विजेता छात्रों में प्रथम स्थान पर स्वसन तंत्र का वर्किंग मॉडल मैं मुकेश कुमार व महेंद्र कुमार छिपा प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर हुनरसिंह देवड़ा उत्सर्जन तंत्र तीसरे स्थान पर भवानी सिंह देवड़ा मोटर बोट वर्किंग मॉडल में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया सीनियर वर्ग में कचरा प्रबंधन एवं प्रदूषण का मॉडल प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें किशोर कुमार छिपा वह मुकेश कुमार मैं भूमिका निभाई द्वितीय स्थान पर पवन ऊर्जा मैं विकास कुमार भावेश कुमार वह मनोज माली ने भाग लिया तृतीय स्थान पर पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा मैं शंकरलाल शंकरलाल वह मनोज कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

प्रतियोगिता के निर्णय के रूप में टीना मिस्त्री मोहनलाल परमार व सरूपा राम माली निर्णायक के भूमिका अदा की विज्ञान मेले के निरीक्षण के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य सोनू मिस्त्री व शारीरिक शिक्षक रंजी स्मिथ ने मॉडलों का निरीक्षण कर सुझाव दिया विद्यालय के अध्यापक बंधु में हुनर सिंह देवड़ा सुरेंद्र सिंह सुबोध कुमार सिन्हा चंद्रावती देवी प्रीती प्रताप सिंह हिम्मत सिंह चारण ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सीडीईओ से वार्ता में शिक्षकों की विभिन्न सेवारत समस्याओं का जल्द समाधान हो - उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत

  सिरोही ब्यूरो न्यूज़ रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही -  राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा सिरोही अमरसिंह देवडा एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ( मुख्यालय ) गंगा कलावंत से सीडीईओ कार्यालय में शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर समस्याओं के समाधान की सहमति बनी। संघ (प्रगतिशील) के जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया कि प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने वार्ता के दौरान महात्मा गांधी विद्यालयों में रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति करने, शिक्षकों की प्रतिमाह वेतन व्यवस्था माह की पहली तारीख को सुनिश्चित करने, शिक्षको की सेवा पुस्तिका में दर्ज आदेश को प्रति निजी पंजिका में नहीं मिलने पर अवकाश प्रत्याहरण नहीं कर किये गये आदेशों को निरस्त करने, समस्त पीईईओ कम प्रधानाचार्य एवं सीबीईओ कार्यालय में शिक्षकों द्वारा दिये जाने वाले किसी भी तरह के पत्र की प्राप्ति रसीद देने की कठोरता से पालना कराने, शिक्षकों का जिस माह में स्थाईकरण हुआ हो उसी माह में शिक्षकों का पुरा वेतन बनाने, शिक्षक...

अरठवाड़ा ग्राम में हुए नृशंश व क्रूरतम हत्याकांड के राजफाश को लेकर मेघवाल समाज ने किया उग्र विरोध प्रदर्शन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़ अति शीघ्र हत्याकांड का नही हुआ पर्दाफाश तो 22 परगना मेघवाल समाज उतरेगा सड़को पर,पालड़ी एम थाने में समाज ने दिया मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर, एसपी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन, विधायक संयम लोढा ने जिला कलेक्टर, एसपी समेत हत्याकांड को लेकर की उच्चाधिकारियों से वार्ता व मेघवाल समाज को दिया आश्वाशन। रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही गत दिनों पालड़ी थाना क्षेत्र के अरठ वाडा गाव के युवक रतन हकमाजी मेघवाल की मानवता को शर्मशार करने वाले क्रूरतम जघन्य हत्याकांड का राजफाश करने की मांग को लेकर 22 परगना मेघवाल समाज, राजस्थान मेघवाल परिषद व आस पास के गावो के हजारों ग्रामीणों ने पालड़ी एम थाने के बाहर दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया व बाद में शिवगंज तहसीलदार को प्रदेश के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत, जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही, एसटीएससी आयोग, रास्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को ज्ञापन सौपा ओर मेघवाल समाज ने जिला प्रशाशन व पुलिस प्रशाशन को चेतावनी देते हुए कहा कि इस नृशंश हत्या कांड का पर्दाफाश नही हुआ तो सिरोही जिला ही नही जालोर जिले का मेघवाल समाज भी इस अत्याचार और हत्या...

विधायक संयम लोढा की मेहनत रंग लाई ओर हुआ मारवाड़ क्षेत्रीय जनजाति विकास बोर्ड का गठन

  सिरोही ब्यूरो न्यूज़ रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही, माडा कलस्टर एवं बिखरी जनजाति क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए मारवाड़ क्षेत्रीय जनजाति विकास बोर्ड (माडा) का गठन किया गया है। बोर्ड का मुख्यालय जोधपुर होगा जिसमें अध्यक्ष, सदस्य सचिव, 13 पदेन सदस्य एवं समुदाय के 6 प्रतिष्ठित लोग सदस्य होंगे। जनजाति क्षेत्रीय विकास (टीएडी) विभाग इसका प्रशासनिक विभाग होगा।   आदिवासी दिवस पर विधायक संयम जी लोढ़ा ने मुख्यमंत्री गहलोत से जोधपुर डिवीजन के इस उपेक्षित वर्ग की इस पीड़ा को व्यक्त कर यह बोर्ड बनाने की पूरजोर मांग की थी जिसे मुख्यमंत्री जी ने स्वीकार किया । उसी का यह नतीजा है कि आज यह बोर्ड बना जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री अर्जुनसिंह बामणिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड जोधपुर संभाग के अनुसूचित जनजाति समुदाय के उत्थान एवं विकास के विषय में स्थाई परामर्शदात्री संस्था के रूप में कार्य करेगा। इसके लिए विशेष योजनाओं का निर्माण कर टीएडी एवं अन्य विभागों के माध्यम से क्रियान्वित करने के लिए राज्य सरकार को संस्तुति करेगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर स...