सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बापू अंग्रेजी शासन के खिलाफ धैर्य और हिम्मत से लड़ते रहे लड़ाई : लोढ़ा

बापू अंग्रेजी शासन के खिलाफ धैर्य और हिम्मत से लड़ते रहे लड़ाई : लोढ़ा

बापू अंग्रेजी शासन के खिलाफ धैर्य और हिम्मत से लड़ते रहे लड़ाई : लोढ़ा

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

शिवगंज। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर नगर पालिका प्रशासन की ओर से शहर के गोल बिल्डिंग पर आयोजित प्रार्थना सभा कार्यक्रम में विधायक संयम लोढ़ा सहित कांग्रेस जनों, पार्षदों एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्पहार पहनाकर उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि महात्मा गांधी पूरे जीवन भर अहिंसा के उपदेशक रहे। हम लोग हमेशा बापू को शांति और सच्चाई के प्रतीक के रुप में याद करते रहेंगे।

विधायक लोढ़ा ने कहा कि बापू ने पूरे जीवन भर बड़े-बड़े कार्य किए। वेे पेशे से एक वकील थे और उन्होंने अपनी कानून की डिग्री इंग्लैंड से ली और वकालत दक्षिण अफ्रीका में किया। विधायक ने कहा कि भारत को अंग्रेजों की दासता से मुक्त करवाने के लिए उन्होंने आहिंसक रूप से अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और जब तक की आजादी मिल नहीं गई तब तक वह भारत की स्वतंत्रता के लिये अंग्रेजी शासन के खिलाफ पूरे धैर्य और हिम्मत के साथ लड़ते रहे।

विधायक लोढ़ा ने कहा कि महात्मा गांधी हमेशा सादा जीवन और उच्च विचार की सोच के व्यक्ति थे। वो धुम्रपान, मद्यपान, अस्पृश्यता और मांसाहारी के घोर विरोधी थे। वो सच्चाई और अहिंसा के पथ-प्रदर्शक थे जिन्होंने भारत की आजादी के लिये सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की। विधायक ने कहा कि ३० जनवरी १९४८ की शाम को जब वे दिल्ली में बिडला भवन में प्रार्थना सभा से बाहर आ रहे थे उस समय नाथुराम गोडसे ने उन पर गोली चलाकर उनकी हत्या कर दी थी। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची, पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती चंपादेवी कुमावत, पार्षद मंजू देवी जैन, प्रकाश मीना, प्रवीण जैन, आकाश जैन, नारायणलाल परिहार, जगवीरसिंह टीटू, अल्पेश माली,राजेन्द्रसिंह, महेन्द्र राठौड, अरविंद कुमार, कांतिलाल माली, पुरूषोत्तम मिन्हास, नरेन्द्र भाई जैन, सरदार बलवीरसिंह, कमलकिशोर चित्तारा, शंकरलाल मीना सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अरठवाड़ा ग्राम में हुए नृशंश व क्रूरतम हत्याकांड के राजफाश को लेकर मेघवाल समाज ने किया उग्र विरोध प्रदर्शन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़ अति शीघ्र हत्याकांड का नही हुआ पर्दाफाश तो 22 परगना मेघवाल समाज उतरेगा सड़को पर,पालड़ी एम थाने में समाज ने दिया मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर, एसपी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन, विधायक संयम लोढा ने जिला कलेक्टर, एसपी समेत हत्याकांड को लेकर की उच्चाधिकारियों से वार्ता व मेघवाल समाज को दिया आश्वाशन। रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही गत दिनों पालड़ी थाना क्षेत्र के अरठ वाडा गाव के युवक रतन हकमाजी मेघवाल की मानवता को शर्मशार करने वाले क्रूरतम जघन्य हत्याकांड का राजफाश करने की मांग को लेकर 22 परगना मेघवाल समाज, राजस्थान मेघवाल परिषद व आस पास के गावो के हजारों ग्रामीणों ने पालड़ी एम थाने के बाहर दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया व बाद में शिवगंज तहसीलदार को प्रदेश के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत, जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही, एसटीएससी आयोग, रास्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को ज्ञापन सौपा ओर मेघवाल समाज ने जिला प्रशाशन व पुलिस प्रशाशन को चेतावनी देते हुए कहा कि इस नृशंश हत्या कांड का पर्दाफाश नही हुआ तो सिरोही जिला ही नही जालोर जिले का मेघवाल समाज भी इस अत्याचार और हत्या

नेहरू युवा केन्द्र ने आबूरोड में किया "युवा संसद" का आयोजन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़ रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत संचालित नेहरू युवा केंद्र के द्वारा आज आबूरोड ब्लाक के अंदर कोरोना के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में जिला युवा अधिकारी मोहित कुमार ने युवाओं को कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद लोगों की स्थानीय समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनके समाधान के लिए एक मंच पर एकत्रित होकर हल निकालना है। ब्रम्हाकुमारी से महिमा ने युवाओं को मेडिटेशन के फायदे बताए जैसे कि यह गुस्से को काबू करने में मदद करता है डिप्रेशन को कम करने में एवं किस तरह से मैडिटेशन किया जाए उन तरीकों के बारे में उन्होंने चर्चा की। ब्रम्हाकुमारी श्री राम लखन ने युवाओं को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया उन्होंने बताया कि सत्य से स्वच्छता प्राप्त होती है एवं स्वच्छता में ही महानता समाई है। राजकीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमल किशोर पुरोहित ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में युवाओं को जागरूक किया एवं कोरोना के दौर

मेवाड़ महाराणा भूपालसिंह जी व उनके सामन्तों का रियासतकालीन दृश्य

 मेवाड़ महाराणा भूपालसिंह जी व उनके सामन्तों का रियासतकालीन दृश्य