सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिवगंज, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 73 वें पुण्य तिथि के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि मनाई

सिरोही ब्यूरो न्यूज़ रिपोर्ट हरीश दवे शिवगंज : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 73 वें पुण्य तिथि के अवसर पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) शिवगंज बापू को याद कर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प चढाकर याद किया। प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी ने बताया कि अहिंसा के पुजारी स्वतंत्रता संग्राम के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को सत्साग्रह के मार्ग पर चलकर अहिंसा से देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बापू की यादों को देश सदैव याद रखेगा। विद्यालय के स्टाफ धर्मेन्द्र गहलोत, छगनलाल भाटी, महेन्द्रपाल परमार, नितेश शर्मा, मनीष शर्मा, दिनेश कुमार, रमेश कुमार, संदीप कुमार, विनोद कुमार, कुलदीप बांगडा, सरोज मौर्य, गुलाब चन्द, आदित्य चौधरी ने बापू की तस्वीर पर फुल चढाकर उन्हे याद किया। Tags: शिवगंज बापू ,  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ,  महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ,  प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी ,  धर्मेन्द्र गहलोत ,  Top News News ,  Celebrated the death anniversary of Father of the Nation Mahatma Gandhi  

समाजसेवी प्रकाश प्रजापति ने लिया मरणोपरांत देहदान का संकल्प

  सिरोही ब्यूरो न्यूज़ रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही लायंस क्लब सिरोही से जुड़े, नगर परिषद सिरोही के पूर्व उपसभापति एवं समाजसेवी प्रकाश प्रजापाती ने स्वेच्छा से मरणोपरांत देहदान की प्रक्रिया पूरी कर संकल्प लिया। जिला कलेक्टर कार्यालय सिरोही में विधायक संयम लोढ़ा एवं जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद की समक्ष एवं उपस्तिथि में समाजसेवी प्रकाश प्रजापती ने आवश्यक दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर मरणोपरांत देहदान के लिए उदयपुर के महाराणा भोपाल मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए सम्पूर्ण शरीर के अंगों सहित देहदान का संकल्प लिया। जिसमे प्रजापति की धर्मपत्नी तारा प्रजापति ने साक्षी स्वरूप हस्ताक्षर किए। इस मौके पर विधायक संयम लोढ़ा ने प्रजापाती द्वारा चिकित्सा एवं मृतक देह शरीरो हेतु किये जा रहे समाज सेवी कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि मरणोपरांत देहदान के इस मानवीय प्रेरणादायी कार्य से चकित्सा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को पढ़ाई में सीखने हेतु मानव जाति की सेवा में सहयोग मिलेगा , जो कि सभी के लिये प्रेरणादायी है। इनके ऐसे ही सेवा कार्यो के कारण प्रजापति को मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत ने 2019 में

आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण का शुभारंभ

  सिरोही ब्यूरो न्यूज़ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीसी के जरिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से हुए रूबरू रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही आमजन के लिहाज से अतिमहत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का नवीन चरण प्रदेश में शनिवार से प्रारंभ हुआ। आमजन को इस योजना के तहत सामान्य बीमारी के लिए 50 हजार एवं गंभीर बीमारी के लिए साढ़े चार लाख रुपए तक का प्रति परिवार प्रति वर्ष बीमा होगा। वीसी के जरिए इस कार्यक्रम में जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को जोड़ा गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक श्री संयम लोढ़ा, विधायक श्री समाराम गरासिया, नगर परिषद सिरोही के चेयरमैन श्री महेंद्र मेवाडा, जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, एसडीएम हंसमुख कुमार, आरसीएचओ डॉ. विवेक कुमार, पीएमओ डॉ. सुनीता थरेजा, नगर परिषद सिरोही के आयुक्त श्री महेंद्र सिंह, डॉ. दिनेश राठौड, डॉ. लितिन खत्री व जिला आईईसी समन्वयक दिलावर खां वीसी में उपस्थिति रहे। विधायक श्री संयम लोढ़ा ने बताया कि आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना में

3 करोड़ के विकास कार्यो की स्वीकृति पर हालीवाड़ा ग्राम पंचायत में विधायक लोढा का बहुमान।

  सिरोही ब्यूरो न्यूज़ रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि उनकी यह भावना है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में सडक, पानी, पेयजल, चिकित्सा, शिक्षा, खेल के क्षेत्र में अपेक्षित सुधार हो इसके लिए जो भी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए वे उपलब्ध करवाने के पूरे प्रयास करेंगे। वे शनिवार को ग्राम पंचायत हालीवाडा में ग्रामीणों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। हालीवाडा से जालोर सीमा पावटी रोड एवं ओपन वेल पानी की टंकी, पाईप लाईन आदि कार्यो के लिये 3 करोड रूपये स्वीकृत करवाने पर ग्रामवासियों ने विधायक का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। लोढा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिये सतत प्रयत्नशील है और उन्होने अनेक निर्णय कर राजस्थान को देश में सुशासन का एक माॅडल राज्य बनाया है। उन्होने कहा कि सिरोही जिला दिन दुगुनी रात चैगुनी तरक्की कर रहा है और इस गति को बढाया जायेगा। लोढा ने ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुये कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने किसानो की भलाई के नाम पर तीन ऐसे कानून पास किये है जिसमें पूंजी

बापू अंग्रेजी शासन के खिलाफ धैर्य और हिम्मत से लड़ते रहे लड़ाई : लोढ़ा

सिरोही ब्यूरो न्यूज़ रिपोर्ट हरीश दवे शिवगंज।  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर नगर पालिका प्रशासन की ओर से शहर के गोल बिल्डिंग पर आयोजित प्रार्थना सभा कार्यक्रम में विधायक संयम लोढ़ा सहित कांग्रेस जनों, पार्षदों एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्पहार पहनाकर उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि महात्मा गांधी पूरे जीवन भर अहिंसा के उपदेशक रहे। हम लोग हमेशा बापू को शांति और सच्चाई के प्रतीक के रुप में याद करते रहेंगे। विधायक लोढ़ा ने कहा कि बापू ने पूरे जीवन भर बड़े-बड़े कार्य किए। वेे पेशे से एक वकील थे और उन्होंने अपनी कानून की डिग्री इंग्लैंड से ली और वकालत दक्षिण अफ्रीका में किया। विधायक ने कहा कि भारत को अंग्रेजों की दासता से मुक्त करवाने के लिए उन्होंने आहिंसक रूप से अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और जब तक की आजादी मिल नहीं गई तब तक वह भारत की स्वतंत्रता के लिये अंग्रेजी शासन के खिलाफ पूरे धैर्य और हिम्मत के साथ लड़ते रहे। विधायक लोढ़ा ने कहा कि महात्मा गांधी हमेशा सादा जीवन और उच्च विचार

"विशेष निरोधात्मक अभियान" की समीक्षा बैठक

सिरोही ब्यूरो न्यूज़ अवैध व हथकढ़ शराब बनाने व उसके वितरण के विरूद्ध करें कार्यवाही रिपोर्ट हरीश दवे मुखबिर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत मिलने वाली एक लाख रूपये की राशि का भी अधिक से अधिक प्रसार-प्रचार सिरोही , वित्त (आबकारी) विभाग के आदेश के तहत राज्य में अवैध व हथकड शराब के विरूद्ध जिला प्रशासन, पुलिस व आबकारी विभाग के समन्वय से  ‘‘संयुक्त विशेष निरोधात्मक अभियान‘‘  15 जनवरी से निरन्तर बढाकर 15 फरवरी तक चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि राज्य में हाल में ही घटित भरतपुर व भीलवाडा जिले में शराब दुखाःन्तिकाओं को देखते हुए मुख्य सचिव ने अभियान को 15 फरवरी तक चलाए जाने के निर्देश जारी किए है। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने एक आदेश जारी कर अभियान के अन्तर्गत टीम के अधिकारियों  को निर्देश दिये कि वे अवैध व हथकढ़ शराब बनाने व उसके वितरण के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करें तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने मुखबिर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत मिलने वाली एक लाख रूपये की राशि का भी अधिक से अधिक प्रसार-प्रचार करने के निर्देश दिए। जारी आदेशानुसार जिले में मदिरा के अवैध निर्माण, उत्पादन , प

पशु कल्याण पखवाड़े में 1312 पशुओं का हुआ उपचार

  सिरोही ब्यूरो न्यूज़ रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही पशु कल्याण पखवाड़े के अन्तर्गत गच्छाधिपति आचार्य अशोक रत्न सूरि महाराज की पुण्य स्मृति में बरलुट निवासी पुखराज पी शाह, अम्बालाल पी शाह, फुलचन्द भगवानजी परिवार द्वारा आदिवासी क्षेत्र कलदरी में एक दिवसीय निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर में 1312 पशुओं का उपचार किया गया। शिविर प्रभारी डाॅ. आवेश खांन ने बताया कि इस शिविर में आदिवासी पशुपालकों के पशुओं का उपचार निःशुल्क करने के साथ शिविर में आये सभी पशुपालकों को प्राथमिक उपचार एवं मिरनल मिक्सर वितरण किया गया। शिविर को सफल बनाने में राजकीय पशु चिकित्सालय पालडी एम के पशुधन सहायक सुरेश कड़ेला, लोकेश मीणा, पशुधन परिसर दलपतसिंह एवं ओम श्री गजानन्द सेवा समिति मंगल कुमार मीणा इत्यादि कार्यकर्ताओं ने दिनभर सेवा दी। शिविर आयोजित पुखराज पी शाह ने बताया कि हमारे परिवार द्वारा पिछले छः वर्ष से पशु कल्याण पखवाड़ा के अन्तर्गत आदिवासी क्षेत्रो में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजित करवाये जा रहे है। इसी क्रम में आगामी शिविर वेरा विलपुर, बड़ा वेरा में आयोजित किया जायेगा। Tags: सिरोही पशु कल्याण ,  गच्छाधिपति आचार्य अशो

शहीद दिवस पर मौन रखा, गांधीजी को दी श्रद्धांजलि

  सिरोही ब्यूरो न्यूज़ रिपोर्ट हरीश दवे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में शहीद दिवस मनाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम प्रभारी गोपालसिंह राव व गाइडर श्रीमती इन्द्रा खत्री के अनुसार महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्पाजंली संस्था प्रधान श्रीमती हीरा खत्री व प्रथम सहायक शीतल कुमार मारु ने की। कार्यक्रम प्रभारी गोपाल सिंह राव ने महात्मा गांधी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला ।विद्यालय परिवार ने मौन प्रार्थना करके श्रद्धांजलि दी। "रघुपति राघव राजा राम" भजन को गाया गया ।सहायक कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती इन्द्रा खत्री के मार्गदर्शन में विद्यालय में नशामुक्ति व एनिमिया मुक्ति हेतु मार्गदर्शन किया। समारोह में आयरन की गोलियां छात्राओं को खिलाने के बाद नशा मुक्त होने की शपथ दिलाई। श्रीमती वर्षा त्रिवेदी ने नशा से होने वाले भंयकर नुकसानों की जानकारी देकर नशा मुक्ति का संकल्प कराया। राजेन्द्र कोठारी, भंवरसिंह राठौड़ ,वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हेमलता रावल ,व्याख्याता महेन्द्र कुमार प्रजापत, देवीलाल कस्वां, दिनेश कुमार सुथार, भंवरलाल सुथार, गणपतराज खत्री, शंकरसिंह राठौड़, स

बीकानेर महाराजा गंगासिंह जी राठौड़, बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव तृतीय गायकवाड़

  बीकानेर महाराजा गंगासिंह जी राठौड़, बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव तृतीय गायकवाड़

अभिजीत स्पोर्ट्स अकैडमी रामपुरा सिरोही में पुनः प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ

  सिरोही ब्यूरो न्यूज़ रिपोर्ट हरीश दवे कोरोना महामारी के अंतर्गत एकेडमी में प्रशिक्षण एवं संचालन स्थगित कर दिया गया था जिसका पुनः प्रारंभ 28 जनवरी 2021 से एकेडमी के संचालन करता श्री राजेंद्र सिंह देवड़ा, महेंद्र सिंह देवड़ा, सचिव परमवीर सिंह देवड़ा, कोषाध्यक्ष हर्ष राज सिंह देवड़ा, मोहम्मद असलम खान के सानिध्य में प्रारंभ हुआ। जिसमें लोकेंद्र सिंह देवड़ा, संजय प्रजापत, राजवीर सिंह देवड़ा, गोवर्धन कुमार, जवाना राम, रंजीत सिंह, रवि माली, भावेश प्रजापत, हेतल माली, अमीषा कुंवर तथा समस्त ग्रामवासी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे। Tags: कोरोना महामारी ,  एकेडमी ,  28 जनवरी 2021 ,  संचालन करता श्री राजेंद्र सिंह देवड़ा ,  महेंद्र सिंह देवड़ा ,  सचिव परमवीर सिंह देवड़ा ,  कोषाध्यक्ष हर्ष राज सिंह देवड़ा ,  मोहम्मद असलम खान ,  Top News News ,  Abhijeet Sports Academy Rampura resumes training at Sirohi

सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित

सिरोही ब्यूरो न्यूज़   रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही, 32 वे सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत पुलिस, परिवहन प्रशासन एवं बीपीपी एल एण्ड टी के संयुक्त तत्वावधान में गोईली चोराहे पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर कोतवाली पुलिस की सी.आई अनिता रानी, यातायात पुलिस एस आई मोपाराम मीणा, नगाराम, आशम राज एवं माउंट के ब्रांड एम्बेसडटर दिलीप पटेल, हीरो एजेंसी के प्रबंधक मकसूद भाई, उम्मेदसिंह हाईवे पेट्रोलियम टीम के जितेन्द्र, परवरेज खान, भरत खान, एलएण्टी के मूलचंद खिची व उनके सहयोगी द्धारा जागरूकता के लिए पेम्पलेट वितरण, बिना हेलमेट वाहन चालाकों को बाजार दर से कम कीमत पर हेलमेट उपलब्ध कराए गए तथा यातायात नियमों की जानकारी दी तथा टेक्टर ट्रोली, टेम्पू इत्यादी के रिफ्लेक्टर चस्पा किए गए। इस मौके पर मोहन, ईश्वर,हीरालाल , मुकेश ने सहयोग प्रदान किया। Tags: कोतवाली पुलिस की सी.आई अनिता रानी ,  यातायात पुलिस एस आई मोपाराम मीणा ,  नगाराम ,  आशम राज ,  माउंट के ब्रांड एम्बेसडटर दिलीप पटेल ,  हीरो एजेंसी के प्रबंधक मकसूद भाई ,  Top News News ,  Public awareness program organized under Road Safety Mont

राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह केअन्तर्गत बेटी जन्मोत्सव एवं प्रतिभावान का सम्मान समारोह आयोजित

  सिरोही ब्यूरो न्यूज़ रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद के मुख्य आतिथ्य में आत्मा सभागार भवन सिरोही में जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के अन्तर्गत बेटी जन्मोत्सव एवं शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में सिरोही जिले के सिरोही ब्लाॅक में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में मेरिट में आने वाली प्रतिभावान छात्राओं उनके अभिभावक सहित सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर के कर कमलो द्वारा नवजात बेटीयों का उनके माता पिता सहित उन्हें ब्लेंकेट, शाॅल, फल, माला भेंट कर बधाई संदेश देकर उन्हे सम्मानित किया गया। इसी तरह सिरोही जिले के सिरोही ब्लाॅक में वर्ष 2019-20 में मेरिट में आने वाली प्रतिभावन छात्राओं को साफा, मोमेन्टो, प्रशस्ति पत्र तथा अभिभावको को माला व शाॅल औढाकर सम्मानित किया गया। जिला कलक्टर ने अपने उद्बोधन में वर्तमान परिपेक्ष्य में बेटियों के गिरते लिंगानुपात पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए उपस्थित अभिभावको को बेटियों की समाज में महता के बारे में विस्तार से बताते हुये कहा कि आज बेटियां किसी भी तरह से लड़को से कम नही है तथा हर