सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रेवदर में ब्लाॅक कांग्रेस ने पेट्रोल- डीजल दामों में वृद्धि व महंगाई को लेकर धरना-प्रदर्शन किया।

रेवदर में ब्लाॅक कांग्रेस ने पेट्रोल- डीजल दामों में वृद्धि व महंगाई को लेकर धरना-प्रदर्शन किया।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

पेट्रोल-डीजल के दामों में निरंतर वृद्धि, महंगाई एवं केंद्र की भाजपानीत मोदी सरकार की गलत नीतियों व वादाखिलाफी के विरुद्ध कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के आज अन्तिम दिन रेवदर में ब्लाॅक कांग्रेस की ओर से उपखण्ड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया और मय नारेबाजी रैली के रुप में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

धरने को कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए

कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य, ब्लाॅक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह देवड़ा के अलावा जिला उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह सोलंकी, मानाराम पुरोहित, भवानीसिंह भटाना, महासचिव दलपत सिंह नागाणी, महिपाल सिंह देवड़ा, 2013 के विधानसभा प्रत्याशी लकमाराम कोली इत्यादि प्रमुख नेताओं सहित अनेक वक्ताओं ने सम्बोधित करके महंगाई व पेट्रोल-डीजल व गैस कीमतों भारी बढ़ोतरी को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार को जमकर कोसा।

कार्यक्रम में रेवदर के पूर्व प्रधान मोतीराम कोली,छगनलाल सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष हीरालाल अग्रवाल, कांग्रेस महासचिव पुखराज परिहार, लाखाराम चौधरी, शिवशंकर शर्मा, प्रवक्ता एडवोकेट हर्षुल अग्रवाल, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष इब्राहीम खाँ, सिरोही ब्लाॅक कांग्रेस उपाध्यक्ष कमलसिंह जामोतरा, अनादरा कांग्रेस ईकाई अध्यक्ष कानाराम मेघवाल, कृष्णन पांचाल मंडार, हेमन्त सिंह देवड़ा, शकूर भाटी, इत्यादि सहित बड़ी तादाद में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

http://sirohiwale.in/news/1397/in-revdar-the-block-congress-staged-a-protest-over-the-increase-in-petrol-and-diesel-prices-and-inflation

In Revdar, the block Congress staged a protest over the increase in petrol and diesel prices and inflation.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अरठवाड़ा ग्राम में हुए नृशंश व क्रूरतम हत्याकांड के राजफाश को लेकर मेघवाल समाज ने किया उग्र विरोध प्रदर्शन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़ अति शीघ्र हत्याकांड का नही हुआ पर्दाफाश तो 22 परगना मेघवाल समाज उतरेगा सड़को पर,पालड़ी एम थाने में समाज ने दिया मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर, एसपी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन, विधायक संयम लोढा ने जिला कलेक्टर, एसपी समेत हत्याकांड को लेकर की उच्चाधिकारियों से वार्ता व मेघवाल समाज को दिया आश्वाशन। रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही गत दिनों पालड़ी थाना क्षेत्र के अरठ वाडा गाव के युवक रतन हकमाजी मेघवाल की मानवता को शर्मशार करने वाले क्रूरतम जघन्य हत्याकांड का राजफाश करने की मांग को लेकर 22 परगना मेघवाल समाज, राजस्थान मेघवाल परिषद व आस पास के गावो के हजारों ग्रामीणों ने पालड़ी एम थाने के बाहर दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया व बाद में शिवगंज तहसीलदार को प्रदेश के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत, जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही, एसटीएससी आयोग, रास्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को ज्ञापन सौपा ओर मेघवाल समाज ने जिला प्रशाशन व पुलिस प्रशाशन को चेतावनी देते हुए कहा कि इस नृशंश हत्या कांड का पर्दाफाश नही हुआ तो सिरोही जिला ही नही जालोर जिले का मेघवाल समाज भी इस अत्याचार और हत्या...

उदयपुर सिटी पैलेस का रियासतकालीन दृश्य (तत्कालीन शासक :- महाराणा फतहसिंह जी)

  उदयपुर सिटी पैलेस का रियासतकालीन दृश्य (तत्कालीन शासक :- महाराणा फतहसिंह जी)

आबकारी विभाग अंतर्गत शराब दुकानों के आवंटन के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया के संबंध में ई-मित्र धारको को दी जाएगी 13 फरवरी को जानकारी

  सिरोही ब्यूरो न्यूज़ रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये राज्य में आबकारी बंदोबस्त हेतु मदिरा कम्पोजिट दुकानों के लिये अनुज्ञापत्र जारी करने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार भारत सरकार के उपक्रम एम.एस.टी.सी. लिमिटेड के माध्यम से ई-निलामी (ई. बोली) प्रक्रिया के करने हेतु विभिन्न चरणो में ई. बोली आमंत्रण की प्रक्रिया शुक्रवार से प्रारंभ हो गई है। जिला आबकारी अधिकारी रामरतन मीणा ने जानकारी देकर बताया कि आवेदन ई-नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने हेतु एमएसटीसी की वेबसाईट पर पंजीकरण होना आवश्यक है। प्रत्येक चरण हेतु पंजिकरण की प्रक्रिया निर्धारित नीलामी की तिथि से एक दिन पूर्व को रात बंद हो जायेगी। उदाहरण के लिये नीलामी के प्रथम चरण की नीलामी दिवस (23.02.2021) के लिये आवेदन 22 फरवरी को रात 11ण्59 च्ड पर बंद हो जायेगी। आमजन द्वारा कम्प्यूटर, ई-मित्र केन्द्रों, लोकल सर्विस प्रोवाईडर के माध्यम से नीलामी हेतु निःशुल्क पंजीकरण किया जाकर प्रक्रिया में भाग लिया जा सकता है।         ई-नीलामी के लिए निःशुल्क पंजीकरण हेतु आवेदक को ई-मेल आईडी, मोबाईल नम्बर,...