सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आयुर्वेद विभाग द्धारा पांच दिनों में 15 हजार 150 लोगो को काढा पिलाया


सिरोही ब्यूरो न्यूज़

आमजन को जागरूक किया गया

रिपोर्ट हरीश दवे

नगर परिषद सिरोही के सुयंक्त तत्वावधान में शहरी क्षेत्र में पांच दिवसीय शिविर आयोजित कर 15 हजार के करीब लोगो को रोग प्रतिरोधक क्षमता वाला काढा पिलाया गया।

आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डाॅ. सांमतालाल मीणा ने जानकारी देकर बताया कि यह अभियान करीब पांच दिवस से शुरू था जिसमें प्रथम दिवस नगर परिषद के बाहर 2 हजार 300 लोगो को काढा पिलाया गया, इसी प्रकार द्धितीय दिवस सरजावाव गेट पर 2 हजार 880, तृतीय दिवस पैलेस रोड पर 3 हजार 160, चतुर्थ दिवस रामझरोखा चैराहा 3 हजार 370 एवं आज शनिवार को भाटकडा चैराहा पर 3 हजार 500 लोगो को निःशुल्क काढा वितरण किया गया।

सहायक निदेशक डाॅ. अनिल परमार ने बताया कि इस अभियान के दौरान डाॅ. यशवंत व्यास एवं घुसीलाल मीणा समेत परिचारक बोबाराम द्धारा काढा तैयार कर वितरण की व्यवस्था में पूरा सहयोग रहा साथ ही नगर परिषद के कार्मिकों का पूर्ण सहयोग से वितरण की व्यवस्था हो पाई। उन्होंने बताया कि शहर एवं अन्य कोरोना केयर सेंटरों पर भी काढा वितरण किया जा रहा है, इसका लाभ उन्हें मिल रहा है साथ ही राज्य सरकार द्धारा जन जागरूकता अभियान में कोविड-19 के बचाव एवं उपायो के संबंध में आमजन को जागरूक किया गया एवं बार-बार हाथ धोने, सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं मास्क अनिवार्यता के बारें में आमजन को समझाईश की जा रही है।

http://sirohiwale.in/news/1396/mnrega-workers-reached-city-kotwali-other-parties-did-not-report

In five days, 15 thousand 150 people were given a decoction by the Ayurveda department.







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अरठवाड़ा ग्राम में हुए नृशंश व क्रूरतम हत्याकांड के राजफाश को लेकर मेघवाल समाज ने किया उग्र विरोध प्रदर्शन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़ अति शीघ्र हत्याकांड का नही हुआ पर्दाफाश तो 22 परगना मेघवाल समाज उतरेगा सड़को पर,पालड़ी एम थाने में समाज ने दिया मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर, एसपी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन, विधायक संयम लोढा ने जिला कलेक्टर, एसपी समेत हत्याकांड को लेकर की उच्चाधिकारियों से वार्ता व मेघवाल समाज को दिया आश्वाशन। रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही गत दिनों पालड़ी थाना क्षेत्र के अरठ वाडा गाव के युवक रतन हकमाजी मेघवाल की मानवता को शर्मशार करने वाले क्रूरतम जघन्य हत्याकांड का राजफाश करने की मांग को लेकर 22 परगना मेघवाल समाज, राजस्थान मेघवाल परिषद व आस पास के गावो के हजारों ग्रामीणों ने पालड़ी एम थाने के बाहर दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया व बाद में शिवगंज तहसीलदार को प्रदेश के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत, जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही, एसटीएससी आयोग, रास्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को ज्ञापन सौपा ओर मेघवाल समाज ने जिला प्रशाशन व पुलिस प्रशाशन को चेतावनी देते हुए कहा कि इस नृशंश हत्या कांड का पर्दाफाश नही हुआ तो सिरोही जिला ही नही जालोर जिले का मेघवाल समाज भी इस अत्याचार और हत्या...

उदयपुर सिटी पैलेस का रियासतकालीन दृश्य (तत्कालीन शासक :- महाराणा फतहसिंह जी)

  उदयपुर सिटी पैलेस का रियासतकालीन दृश्य (तत्कालीन शासक :- महाराणा फतहसिंह जी)

आबकारी विभाग अंतर्गत शराब दुकानों के आवंटन के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया के संबंध में ई-मित्र धारको को दी जाएगी 13 फरवरी को जानकारी

  सिरोही ब्यूरो न्यूज़ रिपोर्ट हरीश दवे सिरोही वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये राज्य में आबकारी बंदोबस्त हेतु मदिरा कम्पोजिट दुकानों के लिये अनुज्ञापत्र जारी करने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार भारत सरकार के उपक्रम एम.एस.टी.सी. लिमिटेड के माध्यम से ई-निलामी (ई. बोली) प्रक्रिया के करने हेतु विभिन्न चरणो में ई. बोली आमंत्रण की प्रक्रिया शुक्रवार से प्रारंभ हो गई है। जिला आबकारी अधिकारी रामरतन मीणा ने जानकारी देकर बताया कि आवेदन ई-नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने हेतु एमएसटीसी की वेबसाईट पर पंजीकरण होना आवश्यक है। प्रत्येक चरण हेतु पंजिकरण की प्रक्रिया निर्धारित नीलामी की तिथि से एक दिन पूर्व को रात बंद हो जायेगी। उदाहरण के लिये नीलामी के प्रथम चरण की नीलामी दिवस (23.02.2021) के लिये आवेदन 22 फरवरी को रात 11ण्59 च्ड पर बंद हो जायेगी। आमजन द्वारा कम्प्यूटर, ई-मित्र केन्द्रों, लोकल सर्विस प्रोवाईडर के माध्यम से नीलामी हेतु निःशुल्क पंजीकरण किया जाकर प्रक्रिया में भाग लिया जा सकता है।         ई-नीलामी के लिए निःशुल्क पंजीकरण हेतु आवेदक को ई-मेल आईडी, मोबाईल नम्बर,...